Happy Fathers Day

Happy Fathers Day: रिश्ते मज़बूत करने के लिए पिता को गिफ़्ट करें ये चीजें

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Happy Fathers Day: हर किसी के जीवन में पिता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। अक्सर लोग अपनी बात मां से तो कह देते हैं लेकिन पिता के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करने में हिचकिचाते हैं। इसके लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को बेहद उत्साह के साथ फादर्स डे (Fathers Day) दुनिया भर में मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 16 जून (Father’s Day 2024 Date) को मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग अपने पिता को खुश करने करने के लिए कई तरह के तोहफे देते हैं। पिता की पसंदीदा की चीजें को गिफ्ट कर लोग उन्हें इस दिन की बधाई देते हैं। आइए इस खबर में जानते हैं कि किस उपहार को आप अपने पिता जी को दे सकते हैं। इससे आपके पिता जी के भाग्य में वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ेंः मौसम विभाग का अलर्ट..अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Pic Social Media

पिता को दे यें गिफ्ट में खास चीजें

अगर आप फादर्स डे (Fathers Day) पर अपने पिता जी को कोई गिफ्ट देना चाह रहे हैं तो हाथी की मूर्ति दे सकते हैं। हाथी को गणपति बप्पा का ही एक रूप माना जाता है। ऐसे में उपहार में हाथी की मूर्ति देना काफी लाभकारी माना जाता है। हाथी की मूर्ति लकड़ी, पीतल या फिर चांदी की बनी होनी चाहिए। इसके साथ ही हाथी का जोड़ा देना भी व्यक्ति के भाग्य में सहायक सिद्ध होता है।
फादर्स डे के मौके पर पिता को सौंदर्य से संबंधित (Beauty-related) चीजें भी गिफ्ट की जा सकती हैं। ऐसा माना जाता है कि इस तरह के उपहार को देने से धन की प्राप्ति होगी।
अगर आप फादर्स डे के मौके पर पिता जी को फेंगशुई की चीजें जैसे लाफिंग बुद्धा गिफ्ट करते हैं तो इससे पिता जी को वास्तु दोष से छुटकारा मिल जाता है।

ये भी पढे़ंः Free Aadhar Update: फ्री में आधार अपडेट की नई तारीख आ गई
इसके साथ ही फादर्स डे (Fathers Day) पर लाल रंग की मूर्ति और कपड़े गिफ्ट की जा सकती है। इसको लेकर माना जाता है कि इस तरह के उपहार को देने से रिश्तों में मजबूती आती है।
अगर आपके पिता जी को पुस्तकें पढ़ने का शौक है, तो उन्हें फादर्स डे पर ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी गिफ्ट कर सकते हैं। इससे उनके के जीवन में कई बड़े सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं।