Jyoti Shinde,Editor
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी रक्षा आडेला(Raksha Addela) से आ रही है। जहां बिजली की समस्या को लेकर महीनों से चल रहा बवाल जारी है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक electricity fluctuations ने आम लोगों के साथ वर्क फ्रॉम होम करने वाले नौकरी पेशा लोगों को भी परेशानी में डाल दिया है।
ये भी पढ़ें: गुड न्यूज़: Noida-एक्सटेंशन में 1 लाख फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ
इसी सिलसिले में आज स्थानीय निवासी UPPCL के दफ्तर पहुंचे और संबंधित अधिकारी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। निवासी राहुल राज यादव, नागेंद्र सिंह और मनोज लिलानी के मुताबिक जो बात UPPCL के अधिकारियों ने बताई वो ये कि दिक्कत UPPCL की तरफ से तो है ही नहीं बल्कि ये सोसायटी का इंटरनल मैटर है जिसे maintenance ही ठीक कर सकता है।
ये भी पढ़ें: Noida: 5 लाख लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने वाली ख़बर
इसके साथ ही निवासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी से मिलना चाहते थे ताकि समस्याओं को उनके सामने भी रख सकें। जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण की तरफ मंगलवार को मिलने के लिए वक्त दिया गया है।