चंडीगढ़ में अब घंटों के हिसाब से बुक होगा ग्राउंड..पढ़िए पूरी डिटेल

पंजाब
Spread the love

Chandigarh News: चंडीगढ़ में अब घंटों के हिसाब से ग्राउंड बुक होगा। चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) ने राजनीतिक दलों को अपनी जनसभा (Public Meeting) और रैली करने के लिए चंडीगढ़ के ग्राउंड (Ground) को घंटे के हिसाब से बुक करने की सुविधा दी है। पढ़िए पूरी डिटेल…
ये भी पढ़ेः पंजाब के स्कूलों के लिए राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) ने इसके लिए पांच सौ रुपए घंटा और दो हजार रुपए सफाई चार्ज का रखा है। वहीं, इसके साथ ही 18 प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा। अगर कोई पार्टी ग्राउंड बुक (Ground Book) करती है और उसका कार्यक्रम जल्दी समाप्त हो जाता है, तो इसका उसे रिफंड नहीं दिया जाएगा।

सिर्फ घंटे के हिसाब से बुकिंग की सुविधा

राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) की तरफ से नगर निगम से रेट कम करने की मांग की जा रही थी, लेकिन निगम की तरफ से कोई रेट कम नहीं किया गया है। सिर्फ घंटे के हिसाब से बुकिंग की सुविधा दे दी है। इसके बाद राजनीतिक पार्टियों को अब पूरे दिन का किराया नहीं देना पड़ेगा। जितने समय के लिए उन्हें ग्राउंड की जरूरत है, उतने समय का भुगतान करके वह ग्राउंड बुक कर सकते हैं।

Pic Social Media

एग्जीक्यूटिव रूम 3700 का होगा

वीआईपी सुइट के बाद सुपर एग्जीक्यूटिव या डबल एग्जीक्यूटिव रूम (Double Executive Room) होता है। जिसकी उच्चतम किराये की सीमा प्रतिदिन 3700 तय की गई है। एक डीलक्स डबल रूम के लिए अधिकतम किराये की सीमा तीन हजार तय की गई है।

ये भी पढ़ेः आयुष्मान कार्ड धारकों को PGI चंडीगढ़ में मिलेगा खास इलाज

स्टार प्रचारक को अपनी जेब से देने पड़ेंगे पैसे

जो खाने पीने की वस्तुओं की सीमा तय की गई है, उसमें ज्यादातर की कीमत 20, समोसे की कीमत 15 और ब्रेड पकोड़े की कीमत 20 रुपए तक तय की गई है। इससे ज्यादा कीमत का सामान खरीदने पर स्टार प्रचारक (Star Campaigner) को अपनी जेब से पैसे देने पड़ेंगे।