Jyoti Shinde,Editor
Punjab News: पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार जब से सत्ता मे आई है तब से लगातार हर गरीब व जरूरतमंद को मदद करने का पूरा प्रयास कर रही है। इसी क्रम में अब पंजाब सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पसंदीदा घर-घर आटा दाल योजना को अब पंजाब (Punjab) में लागू करने का फैसला की है। इसकी तारीख की घोषणा भी कर दी गई है। पंजाब सरकार ने 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर राज्य के गरीबों के लिए गेहूं और आटे की होम डिलीवरी की योजना लागू करने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: लुधियाना में CM मान की साइकिल रैली..नशे के खिलाफ़ सख्त संदेश
ये भी पढ़ेंः Punjab के कारोबारियों को मान सरकार का बड़ा तोहफ़ा
अब हर 1.42 करोड़ लाभपात्रों को घर-घर आटा पहुंचाया जाएगा जिसकी शुरूआत जनवरी महीने से होगी। इस योजना पर लगभग 670 करोड़ रुपए का खर्चा होगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा बनाई गई इस योजना को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंजूरी दे दी है।
इस योजना के तहत सरकार हर महीने 72500 मीट्रिक टन राशन बांटेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के अंतगर्त अक्तूबर से दिसंबर तक गेहूं का आवंटन हो चुका है। लाभपात्रों में इसे वितरित करना शुरू कर दिया गया है। वहीं आपको बता दें कि आटा मिल वाले गोदामों से गेहूं उठाएंगे। पिसाई के लिए राशन डिपो को देंगे। पीसने के बाद 5 या 10 किलो आटा पैक किया जाएगा। जिक्रयोग्य है कि 3500 राशन डिपो के योजना के तहत जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। टेंडर के आधार पर कंपिनयों को आटा घर-घर तक पहुंचाने का काम सौंपा जाएगा
हर माह वितरित होगा 72500 मीट्रिक टन राशन
इस योजना के तहत होम डिलीवरी अगले साल जनवरी में शुरू होगी, लेकिन इस योजना की औपचारिक शुरुआत इसी महीने होगी। इस योजना से राज्य में प्रधानमंत्री कल्याण योजना के 1.42 करोड़ लाभार्थियों को घर पर आटा मिल सकेगा। योजना के तहत हर माह 72500 मीट्रिक टन राशन वितरित किया जाएगा।
नए साल से शुरू होगी होम डिलीवरी
योजना के प्रारूप के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अक्टूबर से दिसंबर तक की अवधि के लिए गेहूं का वितरण कर दिया गया है। लाभार्थियों के बीच इसका वितरण भी शुरू हो गया है। अगले साल जनवरी में लाभार्थियों को होम डिलीवरी मिलेगी। सरकार ने गेहूं पीसने के लिए तीन दर्जन आटा मिलों को भी चिह्नित किया है।