नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के लिए अच्छी ख़बर है। क्योंकि G-20 समिट में शामिल होने वाले मेहमानों को बेहतरीन तरीके की एडवांस मेडिकल सुविधा मिलेगी। इसके लिए एडवांस सुविधाओं से लैस एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। एंबुलेंस में एक्सपर्ट डॉक्टरों की पूरी टीम होगी।
सबसे बड़ी बात ये कि सम्मेलन वाली जगह से एम्स, सफदरजंग, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग, आर्मी अस्पताल, लोकनायक जैसे अन्य हॉस्पिटल तक स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाएंगे। एंबुलेंस में पोर्टेबल जांच मशीनें भी प्रोवाइड करवाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Greater Noida: शारदा हॉस्पिटल की डॉक्टर का दुश्मन कौन?
हाईटेक होंगी सभी आपातकालीन सेवाएं
हॉस्पिटल्स में आपातकालीन सेवाओं पर खास तरह का ध्यान दिया जाएगा। इन सभी सेवाओं को आधुनिक बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार के मुताबिक हॉस्पिटल में आईसीयू बेड तक को अपग्रेड किया जा रहा है। सम्मेलन में तैनात की जाने वाली सभी एंबुलेंस पूरी तरह से गुणवत्ता वाली उन्नत कार्डियक लाइफ सपोर्ट वाली है जो सभी तरह के आपात स्थिति के लिए तैयार हैं। इसमें आवश्यक दवाइयां व उपकरण भी होंगे।