नोएडा एक्सटेंशन में 30 साल की युवती का सुसाइड, हाल में हुई थी शादी

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक 30 साल की शादीशुदा महिला ने बालकनी से कूदकर जान दे दी। बताया जाता है कि महिला का पति से विवाद चल रहा था। खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 में मौजूद JKG Palm Court सोसायटी के फ्लैट नंबर बी-2/707 का है। पुलिस को महिला के बालकनी नीचे गिरने की सूचना मिली थी। महिला अकेले ही रहती थी। लेकिन पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।


क्या है पूरा मामला ?

अपार्टमेंट में 7वीं मंजिल पर रहने वाली कविता (31) गुरुवार सुबह बाल‍कनी से नीचे गिर गई है। निचले फ्लोर पर रहे रहे लोगों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पीआरबी मौके पर पहुंची और पीड़िता को उपचार के लिए यर्थाथ अस्‍पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से सुसाइड नोट जैसा कोई साक्ष्‍य नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

read:-greater noida , jkg palm court, women suicide, noida police, gaur city 2