Greater Noida West: ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ev-1) से आ रही है। जहां इकोमार्ट(Ecomart) में मौजूद नोएडा डेली मार्ट में चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए लड़के ने एक दिन पहले भी चोरी की थी लेकिन वो बच निकला।
ये भी पढ़ें: Viral News: पहली मंजिल से नीचे गिरी कार..वायरल हुआ वीडियो

कल जब दुकानदार ने दुकान बंद करने से पहले जब सीसीटीवी को चेक किया तो उसे आरोपी की पहचान हुई। आज फिर आरोपी अपने कुछ दोस्तों के साथ उसी दुकान पर पहुंचा और दुकान से सामान चुराने लगा। हालांकि पहले से सजग दुकानदार ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी की उम्र ज्यादा ना होने की वजह से दुकानदार ने सजा के तौर पर युवक के पेरेंट्स को फोन कर पूरी बात बताई और चेतावनी देकर उसे जाने दिया।
