Gaur City चौकी इंचार्ज पर हुआ बड़ा एक्शन, जानिए क्या है वजह
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी चौकी इंचार्ज (Gaur City Chowki Incharge) पर बड़ा एक्शन हुआ है। आपको बता दें कि गौर सिटी-2 की प्रिस्टीन एवेन्यू सोसाइटी (Pristine Avenue Society) के एओए अध्यक्ष और एक सीनियर सिटीजन को जेल भेजने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में चौकी इंचार्ज को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। बता दें कि यह कार्रवाई तब हुई जब चौकी इंचार्ज पर काम में लापरवाही और आम लोगों की समस्या न सुनने का आरोप लगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: स्प्रिंग मीडोज़ की बेहतरी के लिए AOA का कदम
पार्किंग विवाद से शुरू हुआ मामला
लगभग डेढ़ महीने पहले प्रिस्टीन एवेन्यू सोसायटी (Pristine Avenue Society) में पार्किंग को लेकर एओए अध्यक्ष और कुछ निवासियों के बीच विवाद हो गया था। धीरे धीरे विवाद बढ़ गया और बिसरख पुलिस ने 31 अगस्त को एओए अध्यक्ष और उनके एक साथी, जो एक सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) हैं, उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई पर सोसायटी के कई निवासियों और दूसरे लोगों ने नाराजगी जताई थी, जिसके बाद से मामला बढ़ता चला गया।
ये भी पढ़ेंः Supertech Ecovillage-2 में हाहाकार..देखिए गुस्से का वीडियो
चौकी इंचार्ज पर हुआ एक्शन
सूत्रों के अनुसार एओए अध्यक्ष और सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को जेल भेजने का आदेश वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से ही मिला था। लेकिन जब जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की धमकी दी, तो पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस स्थिति को संभालने के लिए चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया और इसे एक कोशिश माना जा रहा है मामले को शांत करने के लिए।
लापरवाही की वजह से हुई कार्रवाई
इस मामले पर बोलते हुए डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि चौकी इंचार्ज को उनके काम में लापरवाही बरतने और जनता की शिकायतों को अनसुना करने के कारण निलंबित किया गया है।
सोसाइटी के लोग कर रहे हैं विरोध
वहीं गौर सिटी-2 सोसाइटी के कई निवासियों का कहना है कि चौकी इंचार्ज को इस मामले में बलि का बकरा बना दिया गया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेशों का पालन किया था, लेकिन अब उन्हीं अधिकारियों ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। सोसाइटी के लोग इस एक्शन को गलत बताते हुए विरोध कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।