Greater Noida West की इस सोसायटी में काटे जा रहे पेड़, लोगों में है नाराजगी
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की एक पॉश सोसायटी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जेपी गोल्फ कोर्स सोसाइटी (Jaypee Golf Course Society) में सबसे ज्यादा हरियाली है। इसीलिए जेपी गोल्फ कोर्स (Jaypee Golf Course) को हरी-भरी ग्रीनरी और प्राकृतिक सौंदर्य के नाम से भी लोग बुलाते हैं, लेकिन अब जेपी गोल्फ कोर्स सोसाइटी में अतिक्रमण और अनियमित निर्माण का खतरा मंडराने लगा है। इस गोल्फ कोर्स की जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने साल 2000 में बिल्डर को कुछ करोड़ रुपये में आवंटित कर दी थी, जिसके बाद काफी संख्या में लोग यहां घर खरीदे थे। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखकर स्थानीय निवासी और पर्यावरण प्रेमी काफी नाराज और निराश हैं। क्योंकि ग्रीनरी की जगह अब कंक्रीट से निर्माण कार्य हो रहा है। कई वेटलैंड्स और जल निकाय में अतिक्रमण हो चुका है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: इंजीनियर्स के लिए दिल्ली मेट्रो में जॉब का अच्छा मौक़ा
72% होनी चाहिए थी हरियाली
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के नियमों के मुताबिक इस क्षेत्र में 72% हरियाली होनी चाहिए, लेकिन अब यहां पेड़ों की जगह बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा है। हाल ही में एक शिकायत के बाद कुछ नागरिकों ने सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत भी की थी। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने साइट का निरीक्षण किया। साइट पर मौजूद निर्माण कार्यों के दौरान बीच में आने वाले पेड़ों की कटाई के लिए किसी प्रकार की नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NoC) का प्रावधान नहीं चेक किया गया। इस वजह से पर्यावरणीय चिंताएं और भी बढ़ गई हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हाईकोर्ट ने लगाई है निर्माण कार्य पर रोक लेकिन..
इस मामले में एक और खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट पर हाई कोर्ट ने रोक लगाई है लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य हो रहा है। स्थानीय निवासियों और पर्यावरण प्रेमियों ने इस पर आपत्ति जताई है और इसे पर्यावरणीय संरक्षण के नियमों का उल्लंघन बता रहे हैं। इसको लेकर एक आरटीआई भी दायर की गई है जिससे प्राधिकरण से इस परियोजना से संबंधित दस्तावेज़ और जानकारी मिल सके।
ये भी पढ़ेंः Noida का ये U-टर्न बंद..इस सेक्टर में जाने के लिए लगाना होगा 45किमी का चक्कर
सीईओ से करेंगे मुलाकात
जेपी गोल्फ कोर्स (Jaypee Golf Course) की हरियाली और वेटलैंड्स की सुरक्षा के लिए नागरिक जल्द ही ग्रेटर नोएडा के सीईओ से मुलाकात करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका मानना है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो एक रेक्रिएशनल ग्रीन और सामान्य प्लॉट में कोई अंतर नहीं रहेगा।