Panchsheel Hynish

Greater Noida West: गुस्से में क्यों हैं Panchsheel Hynish के निवासी!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Panchsheel Hynish के निवासी के गुस्से का क्या है कारण

Greater Noida West..ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी पंचशील हाइनिस (Panchsheel Hynish) से आ रही है। जहां स्थानीय निवासियों का आक्रोश चरम पर है। स्थानीय लोगों का मानना है कि पंचशील हाइनिस में एओए (AOA) के गठन को 5 महीने हो चुके हैं, लेकिन बिल्डर ने अभी तक मेंटेनेंस (Maintenance) का हैंडओवर नहीं दिया है। गौरतलब है कि अथारिटी ने साल 2023 और इसके बाद भी इस संबंध में बिल्डर को बुलाकर मीटिंग कर हैंडओवर की बात कड़ाई से कही थी लेकिन उसका कुछ ख़ास असर होता नहीं दिख रहा है।
ये भी पढे़ंः Noida अथॉरिटी का Supertech-Max को बड़ी राहत

Pic Social Media

स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी बीच एओए (AOA) ने बूम बैरियर लगाने का फैसला लिया व निवासियों से अपने बैंक खाते में इसका रुपया भी जमा करवाया जिसके कारण निवासियों ने प्रबल विरोध किया क्योंकि हैंडओवर से पहले एओए अपने खाते में इस तरह से रुपया जमा नहीं करवा सकती। इसका जिक्र एओए एक्ट के प्रावधानों में भी है।
आरोप ये भी है कि एओए अध्यक्षा के पति जोकि पर्दे के पीछे से एक कमेटी के सदस्य के रूप में सर्वेसर्वा बने हुए हैं सोसायटी के निवासियों के लिए नित नये फ़रमान जारी करवा रहे हैं।

ये भी पढे़ंः Cyber Fraud: अब तक का बड़ा साइबर फ्रॉड..दंपत्ति से ठगे 3 करोड़
आरोप है कि अभी हाल ही में बीस दिनों से सोसायटी के गेट संख्या – 2 से निकासी बंद करवा दी है – जिसके कारण निवासियों में बहुत ही असंतोष व आक्रोश पनप रहा है , जिसके कारण स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सकती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सोसायटी के वरिष्ठ व जागरूक निवासियों ने इस बारे में एओए को पत्र भी ई-मेल द्वारा भेजे हैं व प्रशासन से भी आग्रह किया है किंतु एओए के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। आज स्थिति तब बिगड़ने लगी है जब एओए ने अपने संदेश के द्वारा सूचित किया कि यह निर्णय बिल्डर के द्वारा लिया गया है जबकि पूर्व के संदेशों से स्पष्ट है कि गेट संख्या – 2 से निकासी बंद करने का निर्णय एओए ने ही पहले जारी किया था, अब जब निवासियों ने प्रबल तरह से विरोध किया तो इसका ठीकरा बिल्डर के ऊपर फोड़ दिया।

Disclaimer: पंचशील हाइनिस सोसायटी के निवासियों द्वारा बातचीत पर आधारित..ये आरोप सोसायटी के निवासियों ने लगाए हैं।