Greater Noida West की इस सोसाइटी के लोगों के खौफ का कारण जान लीजिए
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आम्रपाली लेजर पार्क (Amrapali Leisure Park) के बच्चों ने सोमवार देर शाम क्लब हाउस (Club House) के बाहर लगभग एक घंटे तक धरना दिया। बच्चे लावारिस कुत्तों और लिफ्ट अटकने की घटनाओं को लेकर धरना दिए। आरोप है कि लिफ्ट में फंसने की वजह से कई बार बस भी छूट गई है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी एओए समस्याओं का स्थाई समाधान नहीं कर रही है। इसके साथ ही बिजली सप्लाई बाधित होने की भी समस्या से परेशान हैं। 2 दिन पहले दो टावर में रात भर बिजली गायब थी।
ये भी पढ़ेंः Supertech के हज़ारों फ्लैट ख़रीदारों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी..ज़रूर पढ़ें
निवासियों के मुताबिक सोसाइटी में लगभग 1 हजार परिवार रहते हैं। लावारिस कुत्तों से सबसे ज्यादा बच्चों को परेशानी हो रही है। बच्चे अकेले बाहर नहीं निकल सकते हैं। रविवार शाम भी एक बच्चा अकेला घूम रहा था तभी लावारिस कुत्ते ने बच्चे पर हमला बोल दिया, लेकिन आसपास खड़े बच्चों ने कुत्ते को भगा दिया। डर की वजह से बच्चा खेलने की जगह वापस टावर में चला गया। वहीं, लिफ्ट में फंसने की समस्या भी लगातार सामने आ रही है। आए दिन बच्चे भी लिफ्ट में फंस रहे हैं। इस वजह से कई बार बच्चों की स्कूल बस (School Bus) भी छूट गई। सोसाइटी में बिजली भी एक बड़ी समस्या है।
ये भी पढ़ेंः Noida: Delhi Public School से हैरान करने वाली ख़बर
शुक्रवार और शनिवार रात टावर बी व ई क्लस्टर में पूरी रात बिजली नहीं थी। एओए ने जनरेटर से भी पावर बैकअप नहीं दिया। दोनों टावर के निवासी रात भर गर्मी से परेशान थे। एओए से जवाब मांगा गया तो बताया गया कि इलेक्टि्रक फॉल्ट की वजह से ऐसा हुआ है। परेशान होकर बच्चों ने धरना देने का फैसला लिया। सोमवार की शाम 6 से 7 बजे के बीच सोसाइटी के 50 से अधिक बच्चों ने समस्याओं को लेकर क्लब हाउस के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया। बच्चों के साथ-साथ निवासियों ने एओए पर लापरवाही और काम नहीं करने के आरोप लगाए हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
फिर फंसी लिफ्ट
आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी (Amrapali Leisure Park Society) के टावर ए-5 निवासी विनीत वर्मा ने जानकारी दी कि सुबह उनकी पत्नी बेटे को छोड़ने सोसाइटी के गेट तक जा रही थीं। 13वीं मंजिल से दोनों ने लिफ्ट (Lift) ली। जब लिफ्ट 11वीं मंजिल पर पहुंचीं तो अचानक लाइट चली गई। दोनों लगभग 5 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। अलार्म नहीं था। मोबाइल भी काम नहीं कर रहा था। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मेंटेनेंस टीम को सूचना दी। तभी अचानक बिजली आ गई। उसके बाद लिफ्ट चौथी मंजिल पर पहुंची।
एओए को लेकर भी स्थिति नहीं है स्पष्ट
पिछले माह सोसाइटी के निवासियों ने जीबीएम बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव लाकर एओए को भंग कर दिया था। इसकी सूचना कोर्ट रिसीवर को भी दी गई थी, लेकिन अभी कोर्ट रिसीवर की तरफ से सोसाइटी में इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में अभी एओए को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।