Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी (Shri Radha Sky Garden Society) से बड़ी खबर सामने आ रही है। सोसायटी में रेजिडेंट्स ने बिल्डर के खिलाफ लोग जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सैकड़ों निवासी लगातार तीसरे हफ्ते भी चिलचिलाती धूप और कड़ी दोपहर में बिल्डर की नाजायज लूट, मूलभूत सुविधाओं को पूरा ना करने और बिल्डर के द्वारा किये गये करोड़ो के घोटाले के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Noida के 17 बिल्डरों पर गिर सकती है ग़ाज़..लिस्ट में आपका बिल्डर तो नहीं?
आपको बता दें कि श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में पिछले एक हफ्ते से बिजली सप्लाई की गंभीर समस्या शुरू हो गई है। इस वजह से करीब 1,300 परिवार हाउस अरेस्ट (House Arrest) की स्थिति में फंस गए हैं। समस्या की जड़ में बिल्डर द्वारा किए गए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले की बात सामने आ रही है। तेज गर्मी में लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है।
ये भी पढ़ें: Noida: 9 दिन में इन 12 बिल्डरों की प्रॉपर्टी सील करेगी नोएडा अथॉरिटी..देखें लिस्ट
निवासियों ने लगाए गंभीर आरोप
निवासियों ने जानकारी दी कि बिल्डर ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) से केवल 1,100 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लिया है, जहां वास्तविक मांग 5000-7000 किलोवाट है। इस कम लोड की वजह से गर्मी में डिमांड बढ़ने पर बिजली सप्लाई बार-बार ट्रिप हो जाती है और घंटों बिजली गायब रहती है।
आरोप है कि बिल्डर ने डीजल जनरेटर बैकअप भी पर्याप्त नहीं रखा है। केवल 1250 केवीए की क्षमता के किराये के जनरेटर लगाए गए हैं, जबकि उसने निवासियों से 2 किलोवाट प्रति फ्लैट के हिसाब से 6-7 करोड़ रुपये एडवांस में लिए थे। निवासियों ने यह भी आरोप लगाया है कि बिल्डर ने उनसे बिजली कनेक्शन और जनरेटर बैकअप के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला किया है।