कुमार विकास के साथ नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida Crime News: रात में भूख लगे और खाना बनाने की इच्छा न हो तो ऐसे में याद आती है Swiggy जैसे एप की। ये एप काफी पॉपुलर भी है। लेकिन अगर इसी कंपनी का डिलिवरी बॉय अगर कुछ गलत कर दे तो लोग हैरान तो होंगे ही। ऐसी ही एक ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West)) की एक हाउसिंग सोसाइटी निराला ग्रीन शायर(Nirala Greenshire)से आ रही है। जहां रहने वाले फ्लैट मालिक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। भूख लगने पर युवक ने Swiggy से रात में खाना ऑर्डर किया। लेकिन ये उसे बहुत भारी पड़ गया।
क्या है पूरा मामला ?
Swiggy से खाने को डिलीवरी करने के बाद डिलीवरी बॉय की नजर घर के बाहर रखे महंगे जूते पर पड़ी। डिलीवरी बॉय ने घर से बाहर रखे जूतों को उठाकर के बैग के अंदर रख लिया। हालांकि पूरी घटना गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
फ्लैट मालिक ने Swiggy में की शिकायत
सोसाइटी निवासी और अंकित पोरवाल के दोस्त कपिल खरे मुताबिक हैरान कर देने वाली घटना है गुरुवार दिन के ढाई बजे की। उनके दोस्त ने Swiggy से फ्लैट नंबर 601 से खाना मंगवाया था। उस वक्त डिलीवरी बॉय की नजर जूते पर पड़ी उसके बाद वे जूता चुराकर चला गया। इस मामले में अब फ्लैट के मालिक ने Swiggy के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि Swiggy ने पूरे मामले पर माफ़ी मांगते हुए जूते लौटाने की बात कही है।