Chaos at Amrapali Golf Homes Society: Guards and residents clash

Greater Noida West: इस सोसायटी में महिला से बदसलूकी का वीडियो देखिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी से जहां निवासियों और गार्ड्स में जमकर मारपीट हुई। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम जाने वालों के लिए अच्छी खबर, NHAI यहां बनाएगा स्पेशल फ्लाइओवर

क्या है पूरा मामला ?

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की आम्रपाली गोल्फ होम्स में शुक्रवार रात रॉन्ग साइड से एंट्री को लेकर बड़ा बवाल हो गया। सोसाइटी गेट पर सिक्योरिटी गार्डों और एक रेजिडेंट के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान बीच बचाव करने आई एक महिला निवासी के साथ भी बदसलूकी और हाथापाई का आरोप सामने आया है।  वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गार्ड और निवासी आपस में भिड़े हुए हैं, जबकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बीच बचाव कर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की।

बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि विवाद रॉन्ग साइड से सोसाइटी में प्रवेश को लेकर हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो सिक्योरिटी गार्डों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सोसाइटी में शांति बनी हुई है। मामले की पूरी जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय निवासियों ने कहा कि सोसाइटी में ट्रैफिक अनुशासन और गार्डों के व्यवहार को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन ठोस समाधान नहीं निकल पाया।

इस गंभीर मसले पर नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि – आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड और मेंटेनेंस टीम द्वारा एक महिला को बुरी तरह सरेआम मारना बहुत ही निंदनीय है यह घटना समाज के लिए बहुत घातक है और  मेंटिनेस एजेंसी का तत्काल रजिस्ट्रेशन रद्द करना चाहिए और पुलिस को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।