Greater Noida West

Greater Noida West: इस सोसायटी में कुत्तों को लेकर जंग

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West की इस सोसायटी में आवारा कुत्तों को लेकर शुरू हुआ विवाद

Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों के आतंक से निवासी परेशान हैं। आए दिन आवारा कुत्ते किसी न किसी को अपना शिकार बनाते रहते हैं। आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के आतंक से निवासी काफी डरे रहते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की हिमालय प्राइड सोसायटी (Himalaya Pride Society) से। जहां आवारा कुत्तों का आतंक छाया हुआ है। 2 दिन पहले एक बच्चे और एक मेड को कुत्तों ने काट लिया, जिससे सोसाइटी के लोग डरे हुए हैं। इस घटना के बाद पुलिस को बुलाया गया और कुछ कुत्तों को पकड़ा गया, लेकिन समस्या अभी भी बनी हुई है।
ये भी पढ़ेंः Gurugram की तरह Noida में भी नाइट लाइफ..ftv ने यहाँ खोला ‘एफ़-बार’

Pic Social Media

सोसायटी में बन गए हैं दो गुट

आपको बता दें कि सोसायटी में आवारा कुत्तों के मामलो को लेकर 2 गुट बन गए हैं। एक तरफ पेट लवर्स (Pet Lovers) हैं जो कुत्तों, गायों और कबूतरों को खाना देते हैं और उनके रहने के अधिकार की बात करते हैं। दूसरी तरफ वे लोग हैं जिनके बच्चों या परिवार के सदस्यों को कुत्तों ने काट लिया है। वे लोग चाहते हैं कि आवारा जानवरों को सोसायटी से बाहर किया जाए। इस विवाद ने सोसाइटी के वातावरण को तनावपूर्ण बना दिया है। लोग आपस में विवाद कर रहे हैं और सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इस मुद्दे को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मेंटेनेंस को लेकर भी उठ रहे हैं सवाल

सोसायटी की मेंटेनेंस को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। निवासियों के मुताबिक यहां अव्यवस्था और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। सोसाइटी में बड़ी-बड़ी झाड़ियां और लंबी घास उग गई हैं, जिससे सांप निकलने की भी संभावना है। लोगों ने इस मुद्दे को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सोसाइटी की खराब स्थिति दिखाई गई है। निवासियों का कहना है कि प्रबंधन इन समस्याओं को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द समाधान निकाले।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida की एक और हाउसिंग सोसायटी पर चल सकता है बुलडोज़र!

महिलाओं के व्हाट्सएप ग्रुप में शुरू हुई बहस

हिमालय प्राइड सोसायटी में आवारा जानवरों की समस्या पर कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। एक ओर जहां कुछ लोग इन जानवरों को खाना देना दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अन्य निवासी इसका विरोध कर रहे हैं। सोसायटी के बाहर भी लोग कुत्तों और गायों को खाना दे रहे हैं, जिससे ये जानवर वहीं आस-पास रहने लगे हैं। इस मामलो को लेकर सोसायटी की महिलाओं के व्हाट्सएप ग्रुप में भी बहस छिड़ गई है। लोग एक समझौता चाहते हैं जो सभी के हित में हो और सोसायटी में सुरक्षा भी सुनिश्चित हो।