Jyoti Shinde Editor
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी अर्थकॉन संस्कृति को लेकर आ रही है। जहां IRP गौरव कटियार(Gaurav Katiyar) आर-पार के मोड में आ गए हैं। उन्होंने सोसायटी के लोगों को नोटिस जारी कर आज शाम तक का वक्त दिया है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: संस्कृति रेजिडेंट्स पर बनाया जा रहा है दबाव!
नोटिस में ये साफ लिखा है कि अगर शाम 5 बजे तक मेंटनेंस और बिजली बिल नहीं जमा करवाया गया तो कॉमन एरिया की सर्विसेज़ बंद कर दी जाएगी। मतलब ना ही लिफ्ट चलेगा.. ना ही साफ सफाई होगी। नोटिस के मुताबिक लिफ्ट जैसी सर्विस तभी चालू होंगी जब कोई मेडिकल इमरजेंसी होगी।
आपको बता दें दो दिन पहले यानी 10 जुलाई को IRP ने पुलिस की मौजूदगी में अर्थकॉन संस्कृति में एक मीटिंग बुलाई थी। स्थानीय निवासियों के मुताबिक मीटिंग पहले 12 बजे रखी गई थी लेकिन आनन-फानन में उसे बदलकर 10 बजे कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: Greater Noida:Guar City-पर्थला फ्लाईओवर..जाम का वीडियो देखिए
सोसायटी के लोगों का आरोप है कि
- मीटिंग में IRP गौरव कटियार ने लोगों की समस्याओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया
- वो कॉमन एरिया बिल की बात करते रहे लेकिन उन्हें खुद नहीं मालूम की कॉमन एरिया का बिल कितना बाकी है।
- जो कड़ाई आज कर रहे हैं अगर एक साल पहले की जाती तो शायद ये नौबत नहीं आती
- अगर कॉमन एरिया की लिफ्ट बंद हो गई तो जिन्हें हार्ट अटैक या फिर कोई सीरियस इमरजेंसी होगी वो लोग पहले फोन करेंगे या मरीज को संभालेंगे। नोटिस के मुताबिक सोसायटी में फोन करने पर ही लिफ्ट चालू होगी। क्या है मरीज की जान के साथ खिलवाड़ नहीं है।
- जो लोग ऊपर की मंजिल पर रहते हैं वो बच्चे-बुजुर्ग कैसे ऊपर चढ़ पाएंगे
- बिजली-मेंटनेंस जमा करने के लिए सोसायटी के लोगों को वक्त क्यों नहीं दिया जा रहा है
- अगर इस दौरान कोई भी अनहोनी होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।
IPR के इस कदम से सोसायटी में भारी रोष है और वो इस मामले को कोर्ट तक ले जाने की तैयारी कर चुके हैं।