Greater Noida West में फ्लैट लेने से पहले पढ़िए यह खबर
Greater Noida West: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में अपने सपनों का आशियाना बनाने के लिए फ्लैट खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में कई सोसाइटी मौजूद हैं। शहर की ढ़ेरों सोसाइटी में घटिया निर्माण सामग्री और सुरक्षा की कमी की वजह से लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है सेंचुरियन आम्रपाली टेरेसा होम्स सोसाइटी (Centurion Amrapali Teresa Homes Society) से। जहां फ्लैट की बालकनी का प्लास्टर हाथ लगाते ही गिरने लगा। वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दूसरे इलाकों में लावारिस कुत्तों के आतंक से लोग बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। सुरक्षा की इन समस्याओं को लेकर प्राधिकरण और अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (AOA) से कई बार शिकायतें भी निवासी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ेंः Noida Cambridge School: नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल से फिर बुरी ख़बर आई

शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं
सेंचुरियन आम्रपाली टेरेसा होम्स के निवासी नीरज गुप्ता के अनुसार उनका फ्लैट बी-1 टावर में है। जहां बालकनी के नीचे प्लास्टर का निर्माण बेहद ही खराब गुणवत्ता के सामग्री से किया गया है। सीमेंट के साथ सिर्फ रेत भरने से यह प्लास्टर हाथ लगते ही गिर जा रहा है, जो खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार सोसाइटी प्रबंधन से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी समस्या
नीरज गुप्ता के अनुसार सुरक्षा की स्थिति बहुत ही खराब है और यह चिंता का विषय है। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी बुनियादी सुरक्षा नहीं मिल पा रही है। इसके साथ ही उनके फ्लैट में सीपेज की समस्या भी है। जिसे लेकर उन्होंने पहले भी प्रबंधन से शिकायत की थी, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
ये भी पढ़ेंः Noida Police: CM योगी का बड़ा तोहफ़ा..CP लक्ष्मी सिंह बनीं ADG
लावारिस कुत्तों के आतंक से निवासी परेशान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 (Gaur City-2) स्थित 14 एवेन्यू के निवासी दीपक का कहना है कि उनकी सोसाइटी के बेसमेंट में खुलेआम लावारिस कुत्ते टहलते रहते हैं, जो गाड़ियों के नीचे भी छुपकर बैठ जाते हैं और निवासियों पर अचानक हमला कर देते हैं। हाल ही में दो बच्चों को कुत्तों ने काट लिया था। इससे लोग अकेले बेसमेंट में जाने से डरने लगे हैं, लेकिन सोसाइटी प्रबंधन की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

