Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में प्ले स्कूल और डांस क्लास को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने बड़ा फैसला किया है। प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर हलचल पैदा कर दी है। अथॉरिटी का यह कदम क्षेत्र में अनधिकृत व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: हवेलिया वेलेंसिया में जमकर बवाल मचा है
इस सोसाइटी को मिला प्राधिकरण का नोटिस
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरिकाउंटी सोसाइटी (Chericounty Society) के कई निवासियों को हाल ही में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने नोटिस भेजा है, जिसमें क्लाउड किचन, प्ले स्कूल और डांस क्लासेस जैसी व्यावसायिक गतिविधियों (Business activities) को बंद करने का आदेश है। अथॉरिटी का फैसला क्षेत्र में अनधिकृत व्यावसायिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए है। अथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा कि सोसाइटी के निवासियों द्वारा चलाए जा रहे ये व्यावसायिक उपक्रम (Business ventures) रिहायशी क्षेत्र (Residential Area) के नियमों का पालन नहीं करते हैं और इससे इलाके में रहने वाले अन्य लोगों को परेशानी या असुविधा हो सकती है।
ये भी पढे़ंः Noida: सेक्टर 78 में समाजसेवी सुखमनी ढिल्लन ने किया वृक्षारोपण
सोसाइटी के लोगों ने किया विरोध
अथॉरिटी के एक अधिकारी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता रिहायशी क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। क्लाउड किचन, प्ले स्कूल और डांस क्लासेस जैसी गतिविधियाँ केवल व्यावसायिक क्षेत्रों में ही की जा सकती हैं।
चेरिकाउंटी सोसाइटी के कई निवासी इस नोटिस से नाराज हैं और उन्होंने इसे चुनौती देने का फैसला लिया है। निवासियों का कहना है कि इन गतिविधियों से समुदाय को लाभ मिलता है और बच्चों और युवाओं के लिए ये महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करती हैं। निवासियों ने अथॉरिटी से इस मामले पर पुनर्विचार करने की अपील की है और साथ ही यह सुनिश्चित करने का वादा किया है कि सभी गतिविधियाँ सुरक्षा और स्वच्छता मानकों का पालन करेंगी।