Greater Noida West

Greater Noida West: जेवर एयरपोर्ट से सीधी कनेक्ट होगी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ये सड़क

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West के लिए खुश कर देने वाली खबर…नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्ट होगी यह सड़क

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा की लाइफलाइन कही जाने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क को अब हाईवे की तरह बनाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक जोड़ने का निर्णय लिया है। इस बड़े प्रोजेक्ट का उद्देश्य न केवल ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लोगों को अच्छी कनेक्टिविटी देना है, बल्कि क्षेत्र की ट्रैफिक समस्याओं को भी खत्म करना है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस पॉश सोसायटी के फ्लैट में गांजे की खेती

Pic Social Media

70 किलोमीटर लंबा बसवे का होगा निर्माण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ रवि कुमार एनजी के मुताबिक 130 मीटर रोड के दोनों तरफ करीब 12 मीटर चौड़ा बसवे बनाने की योनजा है। जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नॉलेज पार्क (Knowledge Park) पांच तक 70 किलोमीटर लंबा होगा। इस बसवे का लक्ष्य है कि यात्रियों को प्रमुख सड़क पर आने की जरूरत न हो और वे सीधा बस मार्ग का प्रयोग कर सकें। जिससे ट्रैफिक की भीड़ में कमी आएगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर शुरुआती चरण में 23 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सिग्नल फ्री होगी सड़क

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से लेकर सिरसा तक करीब 28 किलोमीटर लंबी और 130 मीटर चौड़ी इस सड़क को अब हाईवे के रूप में बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की एक और अच्छी बात यह होगी कि यह पूरी तरह से सिग्नल फ्री होगा। इसका मतलब है कि यह पूरी तरह से रेड लाइट फ्री होगा। जिससे यात्रियों को बिना रुके अपने गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः DND-KMP Expressway: इस एक्सप्रेसवे पर सफ़र 3 गुना महंगा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी होगी कनेक्टविटी

रवि कुमार एनजी ने जानाकारी दी कि इस सड़क के लिए पहले चरण में 40 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इसके दोनों तरफ हाई राइज सोसायटियों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए 12 मीटर चौड़ा बसवे बन रहा है। जिससे लोग सीधे अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकें। इसके साथ ही इस सड़क को चोला रेलवे स्टेशन और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ भी कनेक्ट किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को मिलेगी राहत

यह प्रोजेक्ट न केवल ग्रेटर नोएडा के लोगों को लिए जाम की समस्या खत्म करेगा। बल्कि यमुना सिटी के नागरिकों के लिए भी एक अहम कनेक्टिविटी पॉइंट साबित होगा। ग्रेटर नोएडा के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से क्षेत्र में बसे उद्यमियों और व्यापारियों को भी बहुत लाभ होगा। क्योंकि यह देश के सबसे बड़े लॉजिस्टिक हब के साथ कनेक्ट होगा। जिससे उनका माल तेजी से और सुगमता से पहुंचाया जा सकेगा।