Greater Noida West

Greater Noida West: जाम के असली विलेन ये हैं

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West में जाम का कारण भी जान लीजिए

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को हर दिन जाम की समस्या का सताती है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में सबसे ज्यादा जाम गौर सिटी 1 (Gaur City 1) और 2 के आस पास लगता है। जाम के झाम से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने नो पार्किंग जोन (No Parking Zone) के बोर्ड भी लगाए, लेकिन अब भी सड़कों पर वाहन खड़े होना बंद नहीं हुए हैं। इस कारण लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। सोमवार को भी घंटों लंबा जाम लगा रहा।
ये भी पढ़ेंः Gaur City 2 में रहने वाले लोग खून के आंसू रो रहे हैं! जानिए क्यों?

Pic Social Media

नो पार्किंग जोन के बाद भी पार्क हो रहे हैं वाहन

गौर सिटी 1 और 2 के अंदर लगभग 24 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी हैं। इन सोसायटी में हजारों परिवार रहते हैं। गौर सिटी 1 और 2 के अंदर और बाहर मुख्य सड़क पर बाजार है। साथ ही 4 से 5 बड़े प्राइवेट स्कूल भी बने हैं। इन स्कूलों का भी रास्ता अंदर से ही निकलता है। ऐसे में सड़कों पर खड़े वाहन लोगों की समस्या और बढ़ा रहे हैं। हर दिन निवासी एक से डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रहते हैं। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने हाल ही में गौर सिटी 1 और 2 को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है। ग्रुप के लोगों ने हाउसिंग सोसायटियों और बाजारों के बाहर नो पार्किंग जोन के बोर्ड भी लगा दिए हैं। सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने की चेतावनी भी दी गई। इसके बाद भी सड़कों पर वाहनों का अतिक्रमण नहीं रुक रहा है।

ये भी पढे़ंः Supertech के हज़ारों फ्लैट ख़रीदारों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी..ज़रूर पढ़ें

Pic Social media

जानिए क्या है निवासियों की मांग

बता दें कि काफी समय से गौर सिटी 2 के निवासी इसे सेवन-वे करने की मांग कर रहे हैं। निवासी दीपक गुप्ता के मुताबिक सोसायटी में तीन गेट हैं। सभी गेट से एंट्री और एग्जिट हो रही है। इस कारण गेट पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम जैसी समस्या हो जाती है। लोगों को गेट से बाहर निकलने में लगभग 25 से 30 मिनट का समय लग जाता है। ऐसे में अगर सोसायटी वन-वे हो जाए तो निवासियों की समस्या समाप्त हो जाएगी। वहीं, सोसायटी के बाहर गौर सिटी वन की ओर बने कट को बंद करने से काफी राहत मिलेगी। वहां पर आए दिन जाम लग जाता है। इसका मुख्य कारण गलत साइड से आने वाले वाहन हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

टेक्सन 4 में सुबह और दोपहर में हर दिन लगता है जाम

टेक्सन 4 में ग्रेनो प्राधिकरण के कार्यालय के पास बनी ला रेजीडेंसिया, निराला, फ्यूजन होम्स, चेरी काउंटी समेत कई सोसायटियों के लोग जाम के कारण बहुत परेशान हैं। ला रेजीडेंसिया सोसायटी के निवासी आशीष दुबे के अनुसार सोसायटी के 500 मीटर के दायरे में लगभग 5 से 6 नामी निजी स्कूल बने हुए हैं। इस वजह से सुबह और दोपहर में स्कूल बस जैसे बड़े वाहन सड़कों पर नजर आते हैं। साथ ही तमाम अभिभावक अपने वाहनों से बच्चों को लेने आते हैं। जिस कारण से सुबह 8:00 से 9:30 बजे और दोपहर 2 से 3 बजे तक जाम लगता है।