नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लाखों लोगों को आज राहत भरी सांस मिली है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट और जीटी रोड को एकसाथ जोड़ने के लिए छपरौला फाटक के समीप चार वर्षों से अधूरे पड़े रेलवे ओवरब्रिज को अब उत्तर मध्य रेलवे रेडी करेगा। अगले सप्ताह इस पर काम शुरू होने की भी पूरी उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida:Guar City-पर्थला फ्लाईओवर..जाम का वीडियो
वहीं अब इसे अप्रैल 2024 तक रेलवे ही अपने खर्च तक जीटी रोड तक जोड़ेगा। इससे हर रोज लगने वाले जाम से लगभग कई हद तक राहत की सांस मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: संस्कृति अपार्टमेंट पर आज का दिन भारी!
बताते चलें कि गाजियाबाद और दादरी के पास ही छपरौला रेलवे क्रॉसिंग संख्या 151 बी है। इसके पास दो लेन का ओवरब्रिज का काम प्रयागराज मंडल के उत्तर मध्य रेलवे ने किया था।
रेलवे का काम दरअसल, रेलवे ट्रैक के उपर पुल को तैयार करना था, जबकि रेलवे के पुल से अप्रोच रोड राज्य सरकार की तरफ से पीडब्लूडी को बनाना था। वर्ष 2012 और 13 में रेलवे और राज्य की सरकार के बीच में ये तकरार हुआ था। इस ओवरब्रिज में कुल 84.43 करोड़ रुपए की लागत में से 38.25 करोड़ रुपए रेलवे को देना था।
वहीं सिर्फ 46.18 करोड़ रुपए राज्य की सरकार को देने थे। रेलवे ने ओवरब्रिज वर्ष 2019 में तैयार कर लिया था, जबकि पीडब्लूडी ने रोड को बनवाया और आर्थिक तंगी के चलते इसे जस से तस जोड़ दिया।
लाखों लोगों को होने वाला है फायदा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बहुतायत संख्या में लोग मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और जीटी रोड और से होते हुए बुलंदशहर, सिकंदराबाद, अलीगढ़ समेत तमाम शहरों में जाते हैं, लेकिन छपरौला पर फाटक की वजह से घंटों घंटों तक ट्रैफिक रहता है।
ट्रैफिक से बचने के लिए सैकड़ों तादात में लोग शाहबेरी और दादरी से होते हुए निकलते हैं, इससे लोगों को अधिक दूरी भी तय करनी पड़ती है और गाजियाबाद की ओर शाहबेरी होते हुए तो वहां भी ट्रैफिक की स्थिति बन जाती है। इस ओवरब्रिज के बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गाजियाबाद जाने वाले लाखों लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। वहीं आसपास के गांव के एरिया में रहने वाले लोगों को भी गाजियाबाद व जीटी रोड आने जाने में बेहद आसानी होगी।
सतीश कुमार, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे ने बताया कि जनसामान्य की समस्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने एक न्यू पॉलिसी तैयार की है। इसमें दो लेन रोड ओवरब्रिज का पूरा कार्य निर्माण कार्य अब रेल प्रशासन करेगा। इसके लिए प्रयागराज मंडल की ओर से टेंडर प्रक्रिया को 27 जून को पूरा किया जा सकेगा। इस ओवरब्रिज से जीडी रोड और ग्रेनो वेस्ट के रोजा याकुबपुर की तरफ से अप्रोच रोड को अप्रैल 2024 तक चालू कर दिया जाएगा।
पूर्व सिंचाई मंत्री ने की थी शिकायत
बीजेपी के पूर्व सिंचाई मंत्री नवाब सिंह नागर ने पिछले दिनों इस समस्या को सहारनपुर में केंद्रीय राजमंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष में उठाया था। रेलवे मंत्री ने रेलवे बोर्ड के अधिकारी को निर्देश दिया कि वे इस अप्रोच रोड को रेलवे के खर्च से तैयार करवाएं।