Greater Noida West: चार मूर्ति पर लगने वाले जाम की सबसे बड़ी वजह

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida: जाम का हब कहे जाने वाले ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में जाम ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन लोगों को जाम का सामना न करना पड़ता हो। चार मूर्ति से ताज हाईवे (Taj Highway) की तरफ जाने वाले रोड पर हर रोज लोगों को जाम का झाम झेलना पड़ता है। इसका कोई समाधान नहीं हो रहा है। शाम को घर लौटते समय भी लोगों को भयंकर जाम (Traffic Jam) से ही होकर गुजरना पड़ता है। यही कारण है कि 10 मिनट की दूरी नापने में कभी तो घंटों का समय लग जाता है।

ये भी पढ़ेंः Noida के 3 हॉटस्पॉट से सावधान..नहीं तो कट जाएगा चालान

Pic Social Media

यूटर्न बना जाम का सबसे बड़ा कारण

आपको बता दें कि ताज हाईवे से चार मूर्ति की तरफ 7 एवेन्यू के सामने संकरा यूटर्न (U turn) है, जिसकी वजह से दोनों ओर से आने वाले वाहन फंस जाते हैं। अगर कोई बड़ी गाड़ी यूटर्न ले रही हो तो वह बीच में ही फंसकर खड़ी हो जाती है और पीछे के वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती है। यूटर्न के सामने 7 एवेन्यू सोसाइटी है। वहां से भी गाड़ियां निकलती हैं। इससे वहां तीनों ओर से आने वाली गाड़ियां एक जगह पर फंस जाती हैं। इस हालात से सोसाइटी के लोगों को काफी परेशानी होती है।

यातायात अनुशासन की कमी

अक्सर जाम का कारण वाहन चालकों में यातायात नियमों का न मानना होता है। लोग एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का अनदेखी करते हैं। चंद लोगों के नियम तोड़ने के कारण सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब गाड़ी यूटर्न लेती है तो दूसरी साइड में सामने से आ रही गाड़ियां भी आगे निकलने की कोशिश में रहती हैं। वहां भी आगे निकलने की होड़ जाम का कारण बन जाती है। इस प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस के न रहने के कारण भी लोग मनमानी करते हैं। लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक की कमी के कारण समस्या काफी गंभीर हो जा रही है।

ट्रैफिक बढ़ते प्रदूषण का कारण

सड़क पर जाम से न सिर्फ लोगों का टाइम ज्यादा लगता है बल्कि इससे प्रदूषण में भी तेजी से इजाफा होता है। इस इलाके लोग पहले से ही प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। उस पर से ट्रैफिक जाम यहां के लोगों की सेहत पर भी बुरा असर डाल रहे हैं। जाम में फंसे लोग अपने वाहनों के इंजन बंद नहीं करते हैं। इससे सबसे अधिक प्रदूषण होता है।