Greater Noida West

Greater Noida West: इस पॉश सोसायटी में पानी के लिए संग्राम!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West की इस सोसायटी में पानी के लिए हाहाकार

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक पॉश सोसायटी में निवासियों का पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि सेक्टर-2 स्थित इरोज संपूर्णम सोसाइटी (Eros Sampoornam Society) में पानी की सप्लाई (Water Supply) बाधित होने के कारण करीब 2 हजार परिवार पानी के संकट का सामना कर रहे हैं। सुबह से पीने के पानी की सप्लाई बंद होने के कारण निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि लोगों को बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः Gaur City में चल रहा ये हॉस्पिटल सील..पढ़िए पूरी खबर

Pic Social Media

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर लगाए आरोप

पानी सप्लाई की समस्या को लेकर निवासियों ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) और बिल्डर प्रबंधन को सूचना दी, लेकिन दोनों पक्ष ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की तरफ से सप्लाई न होने का हवाला देकर मामले को टालने की कोशिश कर रहे हैं। सोसाइटी निवासी अजीत मिश्रा के मुताबिक, परिसर में 20 से ज्यादा टावर हैं जिनमें 2000 से ज्यादा घरवाले रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सोसाइटी के रखरखाव में घोर लापरवाही की जा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अभी मेंटिनेंस टीम कर रही है देख भाल

एओए अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने स्थिति को लेकर बताया कि पानी की सप्लाई बाधित होने का प्रमुख कारण प्राधिकरण के पंप हाउस की मोटर का खराब होना है। उन्होंने यह भी बताया कि एओए ने अभी तक सोसाइटी का हैंडओवर नहीं लिया है और पूरी देखरेख मेंटिनेंस टीम कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Amity University: गोलीबारी में एक छात्र जख्मी..ये है डिटेल

जानिए क्या है निवासियों की मांग

इस जल संकट ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। निवासियों के मुताबिक इतनी बड़ी आबादी को पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित रखना गंभीर लापरवाही का मामला है। प्राधिकरण से उनकी मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।