Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी के लिए नया फरमान आ गया है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेवियर ग्रीन आर्क सोसाइटी (Sevier Green Arch Society) में फ्लैटों की बालकनी में रखी भारी वस्तुओं को हटाने का आदेश जारी हो गया है। इसके लिए मेंटेनेंस टीम (Maintenance Team) ने सभी निवासियों को 30 मई तक का समय दिया है। सोसाइटी के फ्लैट नंबर 102 की बालकनी में ऊपर से ईंट आकर गिरी थी। जो टीन सेट को फाड़ के नीचे आ गया। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं, इससे पहले ग्रेनो वेस्ट की गौड़ सौंदर्यम व पाम वैली सोसाइटी में पहल हो चुकी है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida:ज़ेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा अनोखा शहर..निवेश का मौक़ा
ग्रेनो वेस्ट की पाम वैली सोसाइटी (Palm Valley Society) में टावर की ऊपरी मंजिल से पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई थी। इस घटना के बाद गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में बालकनी की दीवारों से गमलें और दूसरे सभी तरह के सामान हटाने का आदेश जारी किया गया है। वहीं, पाम वैली सोसाइटी में भी यहीं आदेश जारी किया गया। अब सेवियर ग्रीन आर्क सोसाइटी में बड़ा हादसा होने से बच गया। टावर-के की 20वीं मंजिल से ईंट टीनशेड को तोड़ते हुए फ्लैट की बालकनी में गिरी। ईंट की चपेट में आने से फ्लैट मालिक हादसे का शिकार होते होते बच गए। घटना के बाद मेंटेनेंस टीम ने सुरक्षा के तहत बालकनी से गमले, एसी का आउटर यूनिट और शेड को हटाने का आदेश जारी किया है। मेंटेनेंस टीम ने सभी निवासियों से सहयोग करने की अपील की हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इन 2 सोसायटी के लोग अपनी किस्मत को कोस रहे हैं