Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी (Mahagun Mywoods Society) से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि महागुण मायवुड्स सोसाइटी में मेंटेनेंस के हाउसकीपिंग कर्मियों (Housekeeping Staff) ने वेतन ना मिलने पर हड़ताल पर चले गए हैं। 2 दिनों से सफाईकर्मियों (Cleaners) का हड़ताल चल रहा है। दो दिनों से सोसाइटी में कोई साफ सफाई नहीं हो रही है।
ये भी पढ़ेंः Supertech समेत 13 बिल्डरों पर गाज गिराएगा प्राधिकरण..जानिए क्यों?
सोसाइटी में मेनटेंन्स टीम (Maintenance Team) के हाउसकीपिंग स्टाफ को एक बार फिर से सैलरी नहीं मिली है। जिसके कारण वो हड़ताल पर हैं। पहले भी हाउसकीपिंग स्टाफ ने को सैलरी पाने के लिए हड़ताल करना पड़ा था।
सोसाइटी के लोग भी हर महीने हड़ताल से काफी परेशान हैं। साफकर्मियों के हड़ताल से सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो जाती है। सोसाइटी में ना कहीं झाड़ू लगता है न कहीं पोछा लगता है और ना ही फ्लैट से कूड़ा उठता है। कूड़ा ना उठने गर्मी में बहुत जल्दी बदबू भी मारने लगता है।
निवासियों ने एक बार फिर सोसाइटी के मेनटेंन्स टीम से सवाल जवाब किया है कि मेंटेनेंस शुल्क एडवांस में जमा करने के बाद भी हाउसकीपिंग कर्मियों को समय से सैलरी क्यों नहीं मिलती? निवासियों को समस्या क्यों झेलनी पड़ती है?
ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: सावधान! इन गाड़ियों के धड़ाधड़ कट रहें हैं चालान
एनपीसीएल ने महागुण मायवुड्स सोसाइटी को रु 3.14 करोड़ का ऑरेंज बिल भेजा है। बिल देखने से पता चल रहा है कि रु 3.14 करोड़ के बिजली बिल में पिछले महीने का 90 लाख का बकाया जुड़ कर आ गया है। इस ऑरेंज बिल को तत्काल जमा नहीं किया गया तो सोसाइटी की बिजली कभी भी काटी जा सकती है। सोसाइटी निवासियों ने एनपीसीएल द्वारा रु 3.14 करोड़ के ऑरेंज बिल पर भी निवासियों ने मेनटेंन्स टीम से सवाल किया है। निवासियों ने कहा कि ग्रेनो प्राधिकरण के पानी का बिल भी रु 1.5 करोड़ का बकाया है। बिल्डर और रखरखाव प्रबंधन ने सितम्बर-2021 के बाद से पानी का बिल जमा नहीं किया है।