Greater Noida West

Greater Noida West: चार मूर्ति अंडरपास को लेकर हैरान करने वाली ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West के चार मूर्ति अंडरपास से जुड़ी बड़ी खबर पढ़िए

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति अंडरपास को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि किसान चौक (Char Murti Underpass) पर प्रस्तावित अंडरपास (Underpass) के निर्माण के लिए वन विभाग ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 800 पेड़ों को शिफ्ट करने और 200 पेड़ों को काटने की अनुमति प्रदान कर दी है। इस अंडरपास के बन जाने से स्थानीय निवासियों और यात्रियों को जाम से राहत मिल जाएगी। जिसके तहत यहां बड़े पैमाने पर पेड़ों को काटने या शिफ्ट करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ेंः UPI Fraud: भूलकर भी ना करें ये गलती..वर्ना अकाउंट हो जाएगा ख़ाली!

Pic Social Media

पेड़ों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू

अनुमित मिलने के बाद प्राधिकरण (Authority) ने पेड़ों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सेक्टर-2 और सेक्टर-3 के पार्कों में इन पेड़ों को शिफ्ट किया जाएगा। शिफ्ट किए जाने वाले पेड़ों में पीपल, पीलखन, फाइकस, चंपा और बोतल पाम जैसे बड़े-बड़े वृक्ष शामिल हैं। जिन पेड़ों को काटा जाना है। उनकी उम्र 1 से 10 साल के बीच की है। प्राधिकरण को काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए पौधरोपण का भी जिम्मेदारी मिली है। जिसके लिए प्राधिकरण ने आवश्यक धनराशि पहले ही जमा कर दी है।

कब तक शुरू होगा काम

किसान चौक (Kisan Chowk) के इस महत्वपूर्ण अंडरपास का निर्माण साल 2025 तक शुरू होने की संभावना है। हालांकि, इसका काम दीपावली के पहले शुरू होना था, लेकिन पेड़ों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण इसमें लेट हो गया। जैसे ही पेड़ और अन्य यूटिलिटी हटाई जाएंगी। निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Supertech इकोविलेज में रहने वाली बैंक मैनेजर की कहानी हैरान कर देगी!

जानिए कितनी आएगी लागत

यह अंडरपास करीब 760 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा होगा। इसके निर्माण पर लगभग 82 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसे 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। अंडरपास बनने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) में बदलाव लाने के लिए अस्थायी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। जिससे ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सके और निर्माण कार्य बिना रुकावट के हो सके। पहले चरण में बिसरख की ओर से किसान चौक से 60 मीटर रोड पर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।