Greater Noida West: पंचशील हाइनिस की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिस (Panchsheel Hynis) के निवासियों ने रविवार को एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने सोसायटी (Society) के स्विमिंग पूल को फिर से चालू करने की मांग की। निवासियों (Residents) ने सूखे पूल के अंदर जाकर बाल्टी और मग में पानी भरकर एक सांकेतिक नहाने का प्रदर्शन किया। देखिए हैरान करने वाली तस्वीर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: इस सोसायटी ने बिल्डर की नाक में दम कर दिया!
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
स्वीमिंग पूल 4 सालों से बंद
पंचशील हाइनिस सोसाइटी (Panchsheel Hynis Society) के निवासी रोहन भगत ने कहा कि पूल लगभग 4 साल से बंद है। हमें बिल्डर की ओर से क्लब और अन्य सुविधाओं का वादा किया गया था, लेकिन स्विमिंग पूल अभी भी बंद है। आसपास की सभी सोसायटियों में पूल चल रहे हैं, लेकिन हाइनिस में नहीं चालू है।
ये भी पढ़ें: Noida: पर्थला चौक के पास से गुजरने वाले.. ध्यान से ख़बर पढ़ लीजिए
सोसाइटी निवासियों ने दी चेतावनी
उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल (Swimming Pool) की मरम्मत और पानी फिल्टरेशन (Water Filtration) की आवश्यकता है, लेकिन इस काम को नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे स्विमिंग पूल को फिर से चालू करने के लिए बहुत जिद कर रहे हैं।
निवासियों (Residents) ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने सुविधाओं को लेकर वादाखिलाफी की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पूल को जल्द से जल्द फिर से चालू नहीं किया गया तो वे और बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।