खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी महागुन मंत्रा-1 (Mahagun Mantra-1) से है।
Greater Noida West: खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी महागुन मंत्रा-1 (Mahagun Mantra-1) से है। आरोप है कि यहां के निवासी मैनेजमेंट के रवैया से खासे नाराज हैं। वजह है ठीक तरीके से मेंटेनेंस का मिलना। निवासियों का कहना है आस-पास की सोसाइटियों के मुकाबले महागुन मंत्रा-1 का रखरखाव शुल्क सबसे ज्यादा होने के बावजूद भी यहां साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था बेहद खराब है।
ये भी पढ़ेः सिर्फ 35 सेकेंड में पास होंगे नक्शे, Yamuna Authority का ऐतिहासिक कदम
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि रखरखाव प्रबंधन समय पर शिकायतों के निस्तारण पर ध्यान देने के बजाय मेंटेनेंस वसूली पर ज्यादा ध्यान देते हैं। मेंटेनेंस से समाधान न मिलने के कारण बार बार हर छोटी बड़ी समस्या के लिये निवासियों को बिल्डर के प्रधान कार्यालय नोएडा जा कर धरना प्रदर्शन करना पड़ता है।
वहीं दो पालियों में सुरक्षा के लिये 22 गार्ड लगाए गये है प्रत्येक पाली में दस गार्ड होने चाहिए लेकिन मौके पर निर्धारित संख्या से काफी कम गार्ड उपस्थित होते है जिससे सुरक्षा को खतरा बना हुआ है।
सोसाइटी में आये दो साल से ज़्यादा समय हो गया लेकिन बेसमेंट में आज भी धूल उड़ती रहती है जिससे साफ की गई गाड़ियां गंदी हो जाती हैं। सोसाइटी के बेसमेंट में कूड़ा इकट्ठा किये जाने से दुर्गन्ध उठती है। कूड़ा निस्तारण मशीन है लेकिन उसे चालू नहीं किया जा रहा है। आये दिन लिफ्ट ख़राब रहती है। लिफ्ट का डिस्प्ले सभी फ्लोर पर टूटे हैं जिससे पता नहीं चल पाता लिफ्ट कौन से फ्लोर पर है। एक साल से यहां रहने वाले लोग इसे ठीक करवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सब बेकार। कामन एरिया के पत्थर व टाइल जगह जगह टूटी पड़ी हैं उनको बदला नहीं जा रहा है। स्वीमिंग पूल का पानी मानक अनुरूप नहीं है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida से महिला और 3 साल की बच्ची लापता..कहीं दिखे तो फोन कीजिए
सोसाइटी निवासी मेंटेनेंस प्रबंधन से इस कदर तंग हो चुके हैं कि वे अब व्यवस्था में परिवर्तन होने तक रखरखाव शुल्क न जमा कराने का मन बना रहे हैं। निवासियों कि तरफ से देवेंद्र जाखड़, जे पी पाण्डेय, चेतना, अरुन बडोला, विकास कुमार सिंह, नितिन चुंग, पुनीत झाँ, केदार सिंह आदि का कहना है एक सप्ताह में रखरखाव प्रबंधन ने व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो निवासी रख रखाव शुल्क जमा करना स्थगित कर रखरखाव प्रबंधन को बदलने कि माँग को लेकर बिल्डर प्रधान कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।