ग्रेटर नोएडा बेस्ट की सोसायटी महागुन मंत्रा 1(Mahagun Mantra-1) के निवासी इस साल होली नहीं मनायेंगे । यहाँ के लोगों का कहना है सरकार द्वारा बिल्डरों को बकाये ब्याज कि रकम में करोड़ों रुपये कि छूट दे दी । स्कीम के तहत 25% भुगतान 31 मार्च 2024 तक तथा शेष आसान किस्तों में जमा करना है किन्तु बिल्डर ध्यान नहीं दे रहा है । लोगों को उम्मीद थी कि सरकार का फैसला आने के बाद रजिस्ट्री कि राह आसान हो जाएगी लेकिन बिल्डर, नेता ,अधिकारी गठजोड़ लोगों कि उम्मीदों पर पानी फेर रहा है ।
नाराज निवासियों ने देवेंद्र जाखड़ के नेतृत्व में सोसाइटी के पार्क में बैठक कर बिल्डर के विरुद्ध नाराजगी जताई । सर्वसम्मति से तय किया गया कि शनिवार दिनांक 22 मार्च को बिल्डर कार्यालय पहुँच कर प्रबन्धन के साथ ओसी सीसी व रजिस्ट्री पर बात की जाएगी । सन्तोषजनक लिखित जवाब न मिलने पर विरोध स्वरूप सभी निवासी सोसाइटी में होली नहीं मनायेंगे व अपनेअपने बालकनी में बिल्डर विरोधी बैनर लगा कर नाराजगी व्यक्त करेंगे ।
इस अवसर पर अरुन बडोला, जे पी पाण्डेय, राजेश गुप्ता, विकास कुमार सिंह, सन्तोष चौधरी, मोहित चोपड़ा, गौत्तम राय, रवि राज, पुनीत झा, केदार सिंह , प्रबल सीसौदिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।