Greater Noida West: आज दिनांक 6 जुलाई को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ला रेजिडेंशिया सोसायटी में बिल्डर द्वारा अनैतिक रूप से मेंटेनेंस चार्ज में लगभग 40 परसेंट की वृद्धि के विरोध में सोसायटी के निवासियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया एवं मेंटेनेंस ऑफिस का घेराव किया। ला रेजिडेंशिया सोसायटी में जो कि अक्सर खबरों में रहती है अपनी बदहाल हालात के लिए बिल्डर द्वारा 60 पैसे/स्क्वायर फूट मेंटेनेंस में बढ़ोतरी की की गई है जो की सर्वथा अनुचित है।
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी का सांसें रोक देने वाला वीडियो!

निवासी आशीष दुबे ने बताया किसोसाइटी में आए दिन चोरी की घटनाएं आम हो चुकी है ,सुरक्षा एजेंसी एकदम लचर है , हाउसकीपिंग का पर्याप्त स्टाफ नहीं है सोसाइटी में ना तो क्लब हाउस है न स्विमिंग पूल,आदि अधूरी सुविधाओं के साथ बिल्डर चाहता है कि मेंटेनेंस एकदम कई सर्व सुविधा युक्त सोसाइटियों की तरह लिया जाए जो कि सर्वथा अनुचित है।
निवासी पवन सिंह ने बताया कि पहले इस नाजायज बढ़ोतरी को वापस लिया जाए और पहले बिल्डर कम से कम बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करें और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

एक अन्य निवासी वरुण श्रीवास्तव ने यह भी कहा उन्हें मेंटेनेंस शुल्क देने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उसके एवज में सुविधा होनी चाहिए। निवासियों ने बिल्डर को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि शीघ्र इस बड़े हुए शुल्क को वापस लिया जाए एवं सुविधाएं दुरुस्त की जाए। इस प्रदर्शन में लगभग 400 के करीब निवासियों ने हिस्सा लिया जिसमें हिमांशु,विकाश शर्मा, राजकुमार, उपेंद्र, सचिन श्रीवास्तव, सौरभ,मंजू जी,रत्ना सिंह,नवीन गोविल,हिमाद्रि,शरद शुक्ला वो अन्य आदि प्रमुख रूप से रहे।

