Building

Greater Noida West: रेजिडेंट्स ने इस बिल्डर की नाक में दम कर दिया है

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में रेजिडेंट्स ने बिल्डर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी (Shri Radha Sky Garden Society) में सैकड़ों निवासियों ने लगातार तीसरे सप्ताह भी चिलचिलाती धूप और कड़ी दोपहर में बिल्डर की नाजायज लूट, मूलभूत सुविधाओं को पूरा ना करने और बिल्डर के द्वारा किये गये करोड़ो के घोटाले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट के पास हॉस्पिटल, स्कूल और कई सुविधाएं..पढ़िए डिटेल

निवासियों ने जानकारी दी कि श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी (Shri Radha Sky Garden Society) में आवश्यक सुविधाओं की भारी कमी है जिसकी मांग और शिकायत निवासी पिछले लगभग 5-6 साल से करते आ रहे हैं लेकिन श्री ग्रुप बिल्डर ने आज तक ना तो मूलभूत सुविधाओं और न ही जानमाल से संबंधित पेंडिंग प्रोजेक्ट के काम को पूरा करने के लिए कोई काम नहीं किया है।

निवासियों ने कहा कि लगभग 8-10 सालों से सोसाइटी चल रही है लेकिन इसके बाद भी ना तो सोसायटी में फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स (Fire Fighting Equipments) है, पूरे बेसमेंट में सीपेज और लीकेज है जिससे सोसायटी के टावर कमजोर होते जा रहे है ना ही स्विमिंग पूल चल रहा है। ना ही क्लब हाउस (Club House) पूरा बनाया है, सिक्योरिटी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ भी कम कर दिया गया है, इसके साथ ही बिल्डर ने निवासियों से बिजली कनेक्शन और नया डीजल जनरेटर पावर बैकअप (Power Backup) खरीदने के नाम पर करोड़ो रुपए का घोटाला करके आधे से भी कम क्षमता का पावर कनेक्शन एवं किराए का डीजल जनरेटर लगवा दिया, जो कि निवासियों को बिजली एवं पावर बैकअप (Power Backup) देने के लिए बिल्कुल सही नहीं साबित हो रहा है।

जिस कारण से एनपीसीएल (NPCL) की बिजली ट्रिप होती रहती है और एनपीसीएल की बिजली जाने की स्थिति में जेनरेटर बिल्कुल भी नहीं चल पाता है। इससे पूरी सोसाइटी में ना तो घरो में बिजली जलती है, ना ही लिफ्ट चल पाती है और सोसाइटी के लगभग 1300 परिवार, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चों के साथ हाउस अरेस्ट हो जाते हैं एवं किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में पूरी तरह से असहाय हो जाते हैं। लेकिन फिर भी बिल्डर की लूट चालू है और भी बहुत सारी समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है।

निवासियों ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) की डूबे हुए प्रोजेक्ट को रिवाइव करने की नयी पॉलिसी के अनुसार श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी को हवेलिया ग्रुप को को-डेवलपर के रूप में आवंटन कर दी गई हैं जिसके बाद अब सोसायटी के हालात पहले से भी ज्यादा खराब हो गए हैं, क्योंकि अब बिल्डर और सोसायटी के असली मालिक का ही पता नहीं चल रहा है और बिल्डर की गुंडागर्दी पूरे चरम पर है।

निवासियों ने बताया कि श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में सैकड़ों निवासियों ने लगातार तीसरे सप्ताह भी चिलचिलाती धूप और कड़ी दोपहर में बिल्डर की नाजायज लूट, मूलभूत सुविधाओं को पूरा ना करने एवं बिल्डर के द्वारा किये गये करोड़ो के घोटाले के खिलाफ मोर्चा खोला जिसमें रेजिडेंट बिल्डर के हाई ग्रीन्स कंपनी वाले मेंटेनेंस ऑफिस, सेल्स ऑफिस, सीआरएम ऑफिस एवं प्रोजैक्ट ऑफिस पहुंचकर अपनी समस्या बताना चाही जहां पर सभी जिम्मेदार अधिकारी नदारद मिले। जब भी निवासी बिल्डर के किसी जिम्मेदार व्यक्ति, अधिकारी या फिर डायरेक्टर्स से मिलने का प्रयास करते हैं तो निवासियों को निराशा हाथ लगती है क्योंकि हमारे इस फ्रॉड बिल्डर का ध्यान निवासियों के हित में ही नहीं रहता बल्कि बिल्डर का ध्यान सिर्फ और सिर्फ नाजायज तरीके से निवासियों को लूटने की ओर लगा रहता है।

जानिए क्या हैं निवासियों की मांगें

डीजी बैकअप
निवासियों की मांग है कि एलेक्ट्रिसिटी बैक अप के लिये खुद का डीजी जनरेटर खरीदा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि डीजी का लोड पर्याप्त हो। डीजी रेंटेड नहीं, बल्कि हमारा खुद का होना चाहिए।

समेंट सीपेज और लीकेज
बेसमेंट मे सीपेज और लीकेज की समस्या का तुरंत निदान किया जाए जो की निवाशियो के लिए बहुत ही चिंता जनक हैं और पार्किंग अलोटमेंट हो पायेगा।

अग्निशमन उपकरण
पूरे सोसायटी में जल्द से जल्द अग्निशमन उपकरण लगाए जाएं और मरम्मत स्थायी समाधान के साथ पूरी होनी चाहिए।

स्विमिंग पूल
स्विमिंग पूल, जो की मई की अंतिम सप्ताह तक भी नही चल पाया , उसे तुरंत चालू किया जाए।

पानी की बर्बादी
हज़ारों लीटर पानी की बर्बादी को रोकने के लिए हर टावर के ओवरहेड टैंक में ऑटो कट सिस्टम लगाया जाए।

साफ-सफाई और सुरक्षा
बेहतर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम किया जाए। वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाए।

निर्माण कार्य
अधूरे पड़े टावर 11 और 15 और 17 का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए और बेचारे निवाशियो जो की पिछले 8 बरसों से से इंतेजार कर रहे हैं उनका घर दिया जाये।

मालिकाना हक
मालिकाना हक हमें जल्द से जल्द मिलना चाहिए। रुकी हुई रजिस्ट्रियां तुरंत शुरू की जानी चाहिए।

सोसाइटी के लोगों ने बताया कि इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में सोसायटी के सैकड़ों निवासियों पुरुष, महिला, बुजुर्ग एवं युवा शामिल हुए और अब यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। निवासियों ने अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए अपनी आवाज़ उठाई है और उम्मीद करते हैं कि बिल्डर जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करेंगे। और जब तक यह सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक यह हल्ला बोल आंदोलन इसी प्रकार चलता रहेगा और भविष्य में इसे और भी मजबूती से बढ़ाया जाएगा।

निवासियों को अब यह भी डर है कि बिल्डर अपनी ताकत का फायदा उठाते हुए निवासियों के ऊपर झूठी धाराओं में पुलिस FIR कराकर निवासियों की आवाज को दबा सकता है।