Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लोगों की बड़ी समस्या होने जा रही हू दूर, पढ़िए पूरी खबर
Greater Noida West: गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के लोगों की बड़ी परेशानी जल्द ही दूर होने वाली है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में 45 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) का निर्माण शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) द्वारा बनाया जा रहा आधुनिक प्लांट लगभग डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: नोएडा से दिल्ली जाने वाले सावधान, दिल्ली पुलिस धड़ाधड़ काट रही है चालान
कई जगहों पर एसटीपी बनाने की योजना
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) के निर्माण पर लगभग 80 करोड़ रुपये का कुल खर्च आएगा। नॉलेज पार्क-5 में 50 एमएलडी क्षमता का एसटीपी (STP) बनाने की भी योजना बन रही है। इसके लिए स्थान का भी चुनाव कर लिया गया है। शहर की सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा ईस्ट और वेस्ट इलाके में कई जगहों पर एसटीपी बनाने की योजना तैयार की है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में चार एकड़ में एसटीपी (STP) का निर्माण शुरू हो गया है। एसीईओ प्रेरणा सिंह के अनुसार चयनित संस्था पांच साल तक इसका संचालन और रखरखाव करेगी। निर्माण के दौरान वायु, जल, ध्वनि, कूड़ा प्रबंधन आदि से जुड़े नियमों का पालन करना होगा।
ये भी पढे़ंः Delhi: दिल्ली में बनेगा देश का सबसे बड़ा चाइल्ड हॉस्पिटल, ये रही पूरी डिटेल
सौर ऊर्जा से लैस होगा प्लांट
प्लांट का डिस्पोजल चैनल हरनंदी नदी के किनारे होगा। यह प्लांट सौर ऊर्जा से भी लैस होगा। प्राधिकरण के अनुसार सभी एसटीपी नवीनतम तकनीक वाले सीक्वेंशियल बैच रिएक्टर (एसबीआर) से लैस रहेंगे। इससे सीवरेज को ट्रीट करते समय पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी के अनुसार अगले 25 साल की योजना के तहत सभी बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।