नोएडा एक्सटेशन के घर खरीदारों का फिर हल्लाबोल

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदारों का मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रजिस्ट्री और पोजेशन की मांग को लेकर एक बार फिर फ्लैट खरीदारों ने एक मूर्ति चौक पर आवाज़ बुलंद की।

सौ. भास्कर

फ्लैट खरीदारों के प्रदर्शन का ये आठवां हफ्ता है।  इस आंदोलन में लगातार घर ख़रीदारों की संख्या बढ़ रही है और कई सोसायटी से लोग शामिल हो रहे हैं।

सौ. भास्कर

प्रदर्शन में कई ऐसे घर खरीदार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी सारी जमा-पूंजी लगा दी बावजूद इसके 13 साल भी बाद उन्हें घर नसीब नहीं हुआ है। इसके अलावा वो लोग भी परेशान हैं जिन्हें किसी तरह लड़कर घर तो मिल गया, लेकिन सात साल बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई है। ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने सरकार से दखल देने की अपील की है।