Ajnara Homes: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी अजनारा होम्स(Ajnara Homes) में रहने वाले लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी दो दिन पहले K टावर में छत का प्लास्टर गिरने से घर में मौजूद लोग घायल हो गए कि दूसरी एक और मुसीबत आ गई।
ये भी पढ़ें: Greater Noida: अजनारा होम्स की ‘काली रात’ का सच..देखिए वीडियो
तस्वीर अजनारा होम्स के टावर B-1803 की है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कैसे रेलिंग का हिस्सा एक तरफ झुक गया है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक ऐसा आज से नहीं बल्कि महीनों से है। ख़बरीमीडिया की मिली जानकारी के मुताबिक खुद मकान मालिक ने इसकी शिकायत मेंटनेंस विभाग से की लेकिन अभी तक कोई इसे ठीक करने को लेकर कोई सुनवाई नहीं हुई।
अब फर्ज़ कीजिए कि अगर गलती से भी रेलिंग टूटकर नीचे गिरता है..तो उसका जिंदा रहना नामुमकिन है। अगर कभी ये हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। या फिर इसी तरह के हादसे का इंतज़ार किया जा रहा है।