Greater Noida West

Greater Noida West: इस सोसाइटी में करोड़ों के फ्लैट लेने वाले अपनी किस्मत को कोस रहे हैं!

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West की इस सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी (Society) के निवासियों ने सोमवार शाम को बिल्डर प्रबंधन (Builder Management) के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। नाराज निवासियों ने सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी और प्रबंधन की लापरवाही का आरोप लगाया। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने निवासियों को सड़क जाम करने से रोका।

Pic Social Media

बुनियादी सुविधाओं का अभाव

यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 में स्थित कासा वुडस्टाक सोसाइटी (Casa Woodstock Society) का है। निवासियों का आरोप है कि करोड़ों रुपये खर्च कर फ्लैट खरीदने के बावजूद उन्हें बुनियादी सुविधाएं तक सही तरीके से उपलब्ध नहीं हो रही हैं। कुलदीप और गोविंद नामक निवासियों ने कहा कि सोसाइटी में 3.10 रुपये प्रति वर्गफुट के हिसाब से रखरखाव शुल्क लिया जा रहा है, बावजूद इसके सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: पूर्व सैनिको की सस्था का गठन

Pic Social Media

लिफ्ट और बेसमेंट की हालत जर्जर

लोगों का कहना है कि बीते नौ महीने से लिफ्ट का वार्षिक रखरखाव अनुबंध (AMC) नहीं कराया गया है, जिससे लिफ्ट की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। इसके साथ ही बेसमेंट में पानी भरा हुआ है और एसटीपी भी ठीक से कार्य नहीं कर रहा है। उन्होंने कई बार बिल्डर प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

कहा गया कि रविवार को भी निवासियों ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने बिल्डर प्रबंधन से सोमवार को बैठक कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन, बैठक न होने पर सोमवार शाम को एक बार फिर से लोग सोसाइटी परिसर में एकत्रित हुए और बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: Supertech Ecovillage 1 सोसाइटी में पंचम वर्मा बने लोक कल्याण ध्वज वाहक

निवासियों का कहना है कि यदि मंगलवार को भी बिल्डर के साथ बैठक नहीं हुई, तो वे दोबारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और रोड जाम करेंगे।