Greater Noida West

Greater Noida West: Supertech ईकोविलेज-1 वाले सावधान हो जाइए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West के सुपरटेक ईकोविलेज सोसाइटी के लोगों के लिए बड़ी खबर

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 (Supertech Ecovillage-1) से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सुपरटेक इको विलेज (Supertech Ecovillage) की सोसायटी में लिफ्ट फ्री फॉल (Lift Free Fall) होने से एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। घटना शाम की है, लिफ्ट में एक बच्ची और महिला समेत चार लोग सवार थे। घटना के बाद लोगों ने प्रबंधन से शनिवार सुबह 10 बजे बैठक कर घटना की जवाबदेही तय करने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ेंः UP: Real Estate एजेंट के लिए यूपी सरकार का ज़रूरी फरमान

Pic Social media

सुपरटेक इको विलेज 1 के टावर बी 17 में शाम को एक लिस्ट हादसा हो गया। टावर की ऊपरी मंजिल से एक महिला और बच्ची समेत चार लोग नीचे की आ रहे थे। तभी लिफ्ट छठवीं मंजिल से फ्री फॉल हुई और तीसरी मंजिल पर आ कर रुकी। तीसरी मंजिल पर लिफ्ट रुकते ही उसमें सवार चारों लोग लिफ्ट के फ्लोर पर ही गिर गए। सुपरटेक ईकोविलेज-1 के B 17 फ्लैट नंबर 205 में रहने वाले रंजीत शुक्ला इस फ्री फॉल की वजह से घायल हो गए, जबकि लिफ्ट में मौजूद एक दस साल की बच्ची बुरी तरह से सहम गई। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इस तरह से सुपरटेक में लिफ्ट की घटनाएं हुई है, पहले भी कई लिफ्ट की घटनाएं हो चुकी हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

निवासियों ने प्रबंधन पर लगाए यह आरोप

लिफ्ट की घटना के बाद निवासियों ने प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। घटना के बाद लिफ्ट को बंद कर दिया गया है। सोसायटी के लोगों ने शनिवार सुबह प्रबंधन के साथ बैठक में घटना की जवाबदेही तय करने के लिए कहा है। सोसाइटी के निवासियों का यह भी आरोप है कि पूर्व में भी सोसायटी में लिफ्ट की घटनाएं हुईं हैं। प्रबंधन की ओर से सोसायटी के अलग अलग टावर में संचालित सभी लिफ्ट के सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं हैं। आरटीआई के तहत इसकी जानकारी दो माह पहले निवासियों को मिली थी।

ये भी पढे़ंः Noida: Jevar Airport के पास अस्पताल और नर्सिंग स्कूल की स्कीम लॉन्च

इस वजह से लिफ्ट में लगा झटका

इस घटना पर सुपरटेक के निदेशक नीतीश अरोड़ा ने कहा कि मुझे भी लिफ्ट गिरने की खबर मिली थी। जानकारी पर पता चला की लाइट की अस्थिरता के कारण से लिफ्ट में झटका लगा था। लिफ्ट की जांच के बाद भी संचालन के लिए तकनीकी टीम को कहा गया है।