Greater Noida West की अजनारा होम्स में गुस्से में हैं लोग, जानिए क्या है कारण
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी अजनारा होम्स सोसाइटी (Ajnara Homes Society) से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा-नोएडा की सोसायटी में डॉग बाइट (Dog Bite) के मामलों बढ़ते ही जा रहे हैं। अजनारा होम्स सोसायटी में भी डॉग बाइट (Dog Bite) का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पार्क में खेल रहे एक मासूम बच्चे पर स्ट्रीट डॉग (Street Dog) ने हमला कर दिया। इस घटना में मासूम बुरी तरह घायल हो गया है। लगातार बढ़ रहे डॉग बाइट की घटनाओं से सोसायटी के लोगों में काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि प्रशासन इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।
ये भी पढ़ेंः GDA दे रहा है NCR में 1700 से ज़्यादा घर ख़रीदने का मौक़ा..पढ़ें डिटेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजनरा होम्स सोसायटी के J-107 फ्लैट में रहने वाले मानन शर्मा का 8 साल का बेटा दोपहर लगभग 12 बजे सोसायटी के पार्क में खेलने पहुंचा था। इसी दौरान पार्क में दो स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में मासूम बुरी तरह से घायल हो गया। खून से लथपथ बच्चे को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉग बाइट की यह पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
8 साल के मासूम पर स्ट्रीट डॉग ने किया अटैक
सोसायटी में रहने वाले लोगों ने जानकारी दी कि डॉग बाइट की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी डॉग बाइट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि कई बार नोएडा अथॉरिटी और मेंटेनेंस टीम से डॉग बाइट के मामलों को लेकर शिकायत की गईं लेकिन इसपर कोई एक्शन नहीं हुआ।
ये भी पढ़ेंः सड़कों पर दौड़ रही Noida-ग्रेटर नोएडा की 424 जानलेवा School Bus!..पढ़िए रिपोर्ट
डॉग्स लवर से भी नाराज है निवासी
डॉग लवर्स को लेकर भी सोसायटी के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली। मेंटेनेंस टीम के अनुसार सोसायटी में फीडिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। लेकिन इसके बाद भी डॉग लवर आए दिन अलग-अलग एरिया में डॉग फीड करवाते हैं।