सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में सोसायटी में लिफ्ट अटकने का एक और मामला सामने आया है। इस बार ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंशियल सोसायटी (Law Residential Society) में 2 लिफ्ट एक साथ अटक गई।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः अब बीमार और असहाय बदल सकेंगे अपना फ्लैट नंबर..पढ़िए पूरी ख़बर
ये भी पढ़ेः 20 लाख़ में दिल्ली में DDA फ़्लैट..लेना है तो ज़ल्दी कीजिए
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटी (High Rise Society) में लिफ्ट अटकने की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसाइटी से सामने आया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंशियल सोसायटी (Law Residential Society) में दो लिफ्ट एक साथ अटक गई। इसमें 8 स्कूली बच्चे सहित 12 लोग अंदर फंस गए। करीब 35 मिनट तक कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला जा सका। सोसायटी प्रबंधन पर अब लिफ्ट मेंटेनेंस में लापवाही के आरोप लगने लगे हैं।
लिफ्ट में फंसे 8 स्कूली बच्चे सहित 12 लोग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कोतवाली बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत लॉ रेजिडेंशियल सोसायटी (Law Residential Society) में मंगलवार की दोपहर करीब 2:40 बजे अचानक 2 लिफ्ट अटक गई। लिफ्ट के अंदर 8 स्कूल के बच्चे सहित 12 लोग मौजूद थे। सभी के सभी लिफ्ट के अंदर ही फंस गए। बताया जा रहा है कि सोसाइटी के टावर 15 की लिफ्ट दूसरी और तीसरी मंजिल पर अटकी थी। करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद सोसाइटी के लोगों ने सभी को लिफ्ट के अंदर से बाहर निकाला गया है।
लिफ्ट में इमरजेंसी बटन काम नहीं किया
लॉ रेजिडेंशियल सोसायटी के निवासियों ने बताया कि एक ही टावर की 2 भिन्न-भिन्न जगहों पर एक ही समय में लिफ्ट अटक गयी थी। इसमें स्कूली बच्चे (School Kids) अपने परिजनों के साथ आधे घंटे से ज्यादा समय तक अंदर फंसे रहे। लिफ्ट के अटकने के दौरान इमरजेंसी बटन भी काम नहीं कर रहा था। वहीं 2 अलग-अलग लिफ्टों में कुल 12 लोग फंसे थे। यह दोनों लिफ्ट दूसरे और तीसरी मंजिल पर आकर अटकी थी।
मेंटेनेंस वर्कर्स ने फोन नहीं उठाया
लिफ्ट में फंसे पंकज सिंह ने बताया कि घटना के दौरान लिफ्ट मेंटेनेंस वर्कर (Lift Maintenance Worker) को कई बार फोन करने की कोशिश की गई। लेकिन फोन पिक नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने लिफ्ट रुकने की सूचना सोसायटी के वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजी। सोसायटी के अन्य निवासियों को घटना की जानकारी होते ही लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया गया। लाइट चली जाने की वजह से लिफ्ट अटकी थी। लाइट आने के बाद तब जाकर अंदर फंसे लोगों और स्कूली बच्चों को बाहर निकाला गया।
सोसायटी डायरेक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत
लिफ्ट अटकने के मामले में पीड़ित मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और सोसायटी डायरेक्टर (Society Director) के खिलाफ अपनी लिखित शिकायत लेकर स्थानीय थाने पहुंचे। उन्होंने इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऐसी घटनाएं कोई नई नहीं है। ऐसी घटनाएं कई बार लिफ्ट अटकने और रुकने के सामने आए हैं। इसके बावजूद भी ऐसी घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता है। बिल्डर भी इससे पल्ला झाड़ लेते हैं। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के जेवर विधानसभा सीट से विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने लिफ्ट कानून बनाए जाने की मांग विधानसभा में उठाई थी। प्रदेश सरकार भी इन घटनाओं को लेकर बेहद गंभीर है।