नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट को ऐसे ही समस्याओं का शहर नहीं कहा जाता। यहां सोसायटी चाहे जो भी हो..परेशानी हर हीं नज़र आती है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की गौड़ सिटी2(Gaur City2) के 14th एवेन्यू से आ रही है। जहां पानी की किल्लत किल्लत से लोग इतना परेशान हो गए की सड़कों में उतरकर उन्हें आना पड़ा। सोसाइटी में रहने वालों लोगों का आरोप है कि बीते कई दिनों से पानी का प्रेशर बहुत कम आ रहा है। ऐसे में रोजाना के काम करने में कई तरह की परेशानी हो रही है।
निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में 20- 20 मंजिल की इमारतें हैं। प्रेशर कम आने की वजह से पानी टंकी में भी नहीं पहुंच पाता है, ऐसे में टंकियां खाली रह जाती हैं। कई बार तो बाहर से पानी खरीदना पड़ता है। बिल्डर से शिकायत किए जाने पर प्राधिकरण की गलती बताई जाती है।
ऐसे में सोमवार को निवासियों ने परेशान होकर रोड को ही जाम कर दिया। पुरुष, महिलाएं सहित बच्चों तक ने रोड को जाम कर पानी की समस्याओं को ठीक करने की मांग की।