उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida West: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को आए दिन पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। कभी सोसाइटी में बिजली की कटौटी लोगों को संकट में डाल देती है तो कभी पानी की किल्लत से लोग परेशान हो जाते हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रीन आर्क(Green Arch) सोसायटी का है। जहां पिछले 48 घंटे से लोग पानी संकट से जूझ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Panchsheel Hynis: सफाईकर्मियों ने जमकर बवाल काटा
ये भी पढ़ेंः IRCTC ने लॉन्च किया गोवा टूर पैकेज..पढ़िए पूरी डिटेल
सोसायटी के लोगों का आरोप है कि सोसायटी में दो दिन से पानी की समस्या बनी हुई है। रविवार देर रात को पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गयी है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पानी खरीदकर दैनिक कार्यों का निपटारा किया। लोगों के नाराजगी जताने पर सप्लाई देर रात लगभग साढ़े 12 बजे फिर से शुरू हो गई।
लो प्रेशर भी बड़ी समस्या
सोमवार को भी कई टावर में कम प्रेशर की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह सेपरेशानी बढ़ रही है। सोसायटी की निवासी रश्मि पांडेय ने बताया कि सोसायटी में काफी संख्या में परिवार रह रहे हैं। परिसर में पिछले दो दिन से कम प्रेशर की समस्या से लोग परेशानी उठा रहे थे। रविवार शाम से पानी की किल्लत बढ़ गई और टावरों में पानी की सप्लाई पूरी तरफ से बंद हो गयी है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi