Greater Noida West

Greater Noida West: दिवाली से पहले NBCC ला रही 8000 फ्लैट की धमाकेदार स्कीम

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: दिवाली पर आने वाली है NBCC की 8000 फ्लैटों की स्कीम

Greater Noida West: अगर आप का भी सपना दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदने का है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (NBCC) नोएडा, नोएडा एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के कई सेक्टरों में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स (Housing Projects) लॉन्च करने की तैयारी में है। एनबीसीसी के चेयरमैन के पी महादेवस्वामी (P Mahadevaswamy) ने मीडियो को बताया कि दिवाली से ठीक पहले एनबीसीसी नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) और ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली प्रोजेक्ट (Amrapali Project) के खाली पड़े जमीनों पर लगभग 8000 फ्लैट की हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने जा रही है। इन प्रोजेक्ट की खास बात यह होगी कि यह प्रोजेक्ट प्राइवेट बिल्डर्स की तुलना में काफी सस्ती और लग्जरियस भी होंगे।
ये भी पढ़ेंः Amrapali के 14 हजार बायर्स को मिलने जा रहा है उनका नया घर

Pic Social media

बता दें कि 2010 से ही ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में आम्रपाली के 5 प्रोजेक्ट के हजारों फ्लैट बायर्स फ्लैट के आस में बैठे थे। जो अगले साल यानी 2025 के शुरुआत में आम्रपाली के पुराने प्रोजेक्ट्स पूरे कर लिए जाएंगे। लेकिन, इन फ्लैट्स के बनने के बाद भी आम्रपाली के कई एकड़ जमीन खाली बच जाएगी। इसी खाली जमीन पर अब एनबीसीसी दिवाली से ठीक पहले एक हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है।

अब बनेंगे 8000 हजार फ्लैट

इस साल फरवरी 2024 में आम्रपाली प्रोजेक्ट के कोर्ट रिसीवर और देश के अटार्नी जनरल आर वेंकटरामनी के उपस्थिति में एनबीसीसी ने आम्रपाली के खाली पड़े जमीन पर 10,000 फ्लैट बनाने का फैसला किया था। लेकिन, एनबीसीसी के चैयरमैन के पी महादेवस्वामी ने ऐलान किया है कि अब 10 हजार के स्थान पर हम 8000 के आस-पास फ्लैट ही बनाएंगे। यह प्रोजेक्ट दिवाली से ठीक पहले यानी सितंबर के आखिर सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में लॉन्च कर दी जाएगी। पहले हमलोग जून महीने में इस प्रोजेक्ट को लॉन्च करने की तैयारी में थे, लेकिन अब दिवाली में करेंगे। इस प्रोजेक्ट में 2बीएचके, 3बीएचके और 4बीएच के प्लैट्स तैयार किए जाएंगे, जिसकी बुकिंग दिवाली से शुरू हो जाएगी। बुकिंग के बाद 2 से 3 साल के अंदर यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जाएंगे।

ये भी पढे़ंः Noida Metro:  बॉटनिकल गार्डन से Noida 142 Aqua लाइन मेट्रो को लेकर अच्छी ख़बर

दिवाली से पहले लॉन्च होगी स्कीम

आपको बता दें कि ये परियोजनाएं 305.59 एकड़ के कुल भूखंड क्षेत्र में फैली हुई हैं, जिसमें 75.24 एकड़ खाली प्लॉट क्षेत्र अब विकास के लिए तय किया गया है। एफएआर विकास 1.6 करोड़ के लगभग तय किया गया है। ये प्लैट्स 4BHK, 3BHK और 2BHK के होंगे। हर फ्लोर की संख्या भी अलग अलग रखी जाएगी। इन फ्लैट्स की कीमत लगभग 50 लाख से सवा करोड़ तक होगी। इस प्रोजेक्ट में बैंक लोन किश्त भी बायर्स की सुविधा के मुताबिक दी जाएगी। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि फ्लैट्स की कीमत क्या होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अगर आपको भी नोएडा एक्सटेंशन या ग्रेटर नोएडा में प्राइवेट बिल्डर्स पर भरोसा नहीं है तो आप अगले दो महीने का इंतजार कर एनबीसीसी के लॉन्च होने वाले हाउसिंग प्रोजक्ट में अपना फ्लैट बुक करा सकते हैं। एनबीसीसी के 8000 ये नए फ्लैट्स आम्रपाली के सेंचुरियन पार्क, जीएच-05, सेक्टर टेक जोन-IV, (ग्रेटर नोएडा), गोल्फ होम्स (जीएच-02, सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा), लीजर पार्क (जीएच) शामिल है। वहीं टेक जोन- IV, ग्रेटर नोएडा, लीजर वैली (जीएच-02, टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा) और ड्रीम वैली (जीएच-09, टेक जोन-IV, ग्रेटर नोएडा में बनेंगे।