Greater Noida West: दर्दनाक खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की Ace Society से आ रही है। जहां एक मां ने जिंदगी का सबसे ख़तरनाक फैसला लेते हुए अपनी और अपने बच्चे की जिंदगी खत्म कर ली।
दरअसल E टावर में रहने वाले चावला परिवार का 14 साल का बच्चा बचपन से ही मंदबुद्धि का था। इसके साथ में स्वास्थ्य संबंधी दूसरी परेशानियां भी थी। मिला जानकारी के मुताबिक बच्चे की मां को अपने बेटे का ये कष्ट देखा नहीं जा रहा था। सो उन्होंने खतरनाक कदम उठाते हुए पहले अपने मासूम को धक्का दिया और फिर उन्होंने भी अपनी जिंदगी खत्म कर ली। मां-के अचानक उठाए कदम से सोसायटी के लोग हैरान हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ऐसी जानकारी मिल रही है।

