Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो का इंतजार कर रही लाखों आबादी के लिए नवरात्र खुशियां लेकर आया है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को मंजूरी दे दी है जो गाजियाबाद से होकर जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी।
इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत नोएडा सेक्टर-51 की मेट्रो लाइन को विस्तार देकर चार मूर्ति गोल चक्कर से जोड़ा जाएगा। साथ ही नॉलेज पार्क पांच को एक्वा लाइन से जोड़ दिया जाएगा। इससे गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सीधा कनेक्शन हो जाएगा, जिससे मार्ग की दूरी 15 किलोमीटर से घटकर 10 किलोमीटर हो जाएगी।
गाजियाबाद से जेवर तक होगा कनेक्ट
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इस परियोजना के अनुसार विस्तृत मेट्रो नेटवर्क तैयार किया जाएगा। यह नेटवर्क गाजियाबाद से प्रारंभ होकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर जाएगा। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के समग्र विकास को एक नई ऊंचाई मिलेगी और क्षेत्र के लाखों लोगों को यातायात के लिए एक सुगम सुविधा मिल जाएगी।
गाजियाबाद के लोगों को सीधे फायदा होगा
डॉ. अरुणवीर सिंह के अनुसार, एक व्यापक मेट्रो नेटवर्क तैयार किया जाएगा, जो गाजियाबाद से शुरू होकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए सीधे जेवर एयरपोर्ट तक जाएगा। यह परियोजना न केवल स्थानीय यात्रियों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अधिकारियों का मानना है कि इस मेट्रो लाइन के शुरू होने से क्षेत्र में रियल एस्टेट गतिविधियों में भी तेजी आएगी और नए निवेश आकर्षित होंगे।
राज्य-केंद्र सरकार 20-20 फीसदी खर्च करेंगे
अरुणवीर सिंह के अनुसार, इस परियोजना के लिए केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का अंशदान बराबर-बराबर यानी 20-20 फीसद रहेगा, जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम की हिस्सेदारी 60 फीसद होगी। यदि परिवहन निगम खर्च वहन नहीं कर पाएगा तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, यमुना विकास प्राधिकरण, नोएडा इंटरनेशनल और जीडीए मिलकर वहन करेंगे।