Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी पंचशील हाइनिस(Panchsheel Hynish) में दो टावरों – टावर- 11 और टावर 12 की रजिस्ट्री की लंबित समस्या को लेकर एक बैठक हुई , जिसमें दोनों ही टावरों के निवासियों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्या से जुझारू किसान नेता श्री मनवीर भाटी को अवगत कराया साथ ही इस संबंध में बिल्डर व प्राधिकरण की उदासीनता को लेकर रोष व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें: खुशख़बरी..Yamuna Authority प्लॉट स्कीम की तारीख आगे बढ़ गई है
आगे की रणनीति तथा सशक्त तरीके से रजिस्ट्री हेतु प्राधिकरण पर दबाव बनाने के लिए एक्सटेंशन की सभी सोसायटियों में एक जागरूकता अभियान चलाकर इस दिशा में ठोस क़दम उठाया जायेगा ।
सोसायटी के वरिष्ठ निवासी डा० अशोक शर्मा जी ने मीटिंग की अध्यक्षता की। अनुज सैनी , रक्त मणि पाण्डेय , साइबल गोस्वामी, विपिन यादव , संजीव शर्मा , प्रेम शर्मा , अरविंद श्रीवास्तव, संजय गुप्ता आदि ने मनवीर भाटी जी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया तथा इस समस्या का हल ना होने तक किसान नेता ने कंधे से कंधा मिलाकर सबका साथ देने का हर तरह से भरोसा दिलाया । जिसका उपस्थित सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।