Greater Noida West: Lift out of service in this society for 3 days, elderly and patients in dire straits

Greater Noida West: इस सोसायटी में 3 दिनों से लिफ्ट ख़राब, बुजुर्गों, मरीज़ों का बुरा हाल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: जरा सोचिए अगर सोसायटी में गिनती के लिफ्ट हों और वो भी खराब हो जाए तो वहां रह रहे लोगों को कितनी परेशानी हो रही होगी। ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16 स्थित kbnows Apartment से आ रही है जहां लिफ्ट ख़राब होने की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, मरीज़ों और बच्चों को हो रही है। एक स्थानीय निवासी ने ख़बरी मीडियो को बताया कि 3 दिनों से बुरा हाल है, हमारी सोसायटी में सीनियर सिटिजंस की परेशानी सबसे ज्यादा बढ़ गई है, उनमें से कुछ मरीज भी हैं।

और तो और, आज A टावर की लिफ्ट में कुछ लोग फंस गए जिसे किसी तरह बाहर निकाला गया। लिफ्ट फंसते ही अंदर मौजूद लोगों की हालत ख़राब होने लगी थी। लोगों के मुताबिक कई बार बिल्डर से इस बात की शिकायत की गई लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई। यहां के निवासियों ने नोएडा पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।