Greater Noida West: बड़ी और डराने वाली ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी से है जहां एक खतरनाक तेंदुआ(Leopard) चहलकदमी करता कैमरे में कैद हो गया। जिससे इलाके में दहशत पैदा हो गई है।

आपको बता दें तेंदुआ CRC Sublimis के पास देखा गया है। CRC Sublimis सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) के बिल्कुल पास वाली सोसायटी है। तेंदुआ देखे जाने के बाद आस-पास की सोसायटी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बच्चों-बुजुर्गों को घर से अकेले ना निकलने की सलाह दी गई है। तेंदुआ कहां से आया और कहां गया फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

