Greater Noida West की इस सोसायटी में लोगों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी में लोगों (People) की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी (Shri Radha Sky Garden Society) में रहने वाले हजारों लोग रात 12 बजे तक लिफ्ट बंद (Lift Off) होने से परेशान हो गए। विवश होकर कई मंजिल तक का सफर लोगों को सीढ़ियों से तय करना पड़ा। मेंटेनेंस टीम (Maintenance Team) के लोगों ने कड़ी लापरवाही दिखाई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida Authority: नोएडा की 12 ऊंची इमारतों पर चलेगा प्राधिकरण का हथौड़ा!

आपको बता दें कि श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी (Shri Radha Sky Garden Society) के टावर 4 में लोगों की सुविधा के लिए 2 लिफ्ट लगी है। रविवार रात करीब 12 बजे टावर की दोनों लिफ्ट अचानक से बंद हो गई। जिन लोगों का फ्लैट 5 या 6 वें फ्लोर पर था उन्होंने सीढ़ियों का उपयोग किया लेकिन अन्य फ्लोर पर रहने वाले लोगों की सांस सीढ़ी चढ़ने से फूल गई। यदि दिन के समय लिफ्ट बंद हो जाती तो बड़ी संख्या में लोगों की परेशानी बढ़ जाती।
ये भी पढ़ेः Supertech Ev1: इकोविलेज-1 के पंचम वर्मा जी ने पेश की मानवता की मिसाल

किसे ठहराया जाएगा जिम्मेदार?
सोसायटी के निवासियों (Residents) का कहना है कि श्री ग्रुप के एसजेपी इंफ्राकॉन बिल्डर और हाई ग्रीन्स फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजमेंट और स्टाफ की लापरवाही के कारण टावर 4 की दोनों लिफ्ट बंद हो गईं। सबसे चिंता की बात यह रही कि रात के समय कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं था, और कॉल करने पर भी कोई रिसीव नहीं कर रहा था। लोगों ने यह सवाल उठाया कि रात के समय हजारों निवासियों की जान की सुरक्षा का जिम्मेदार कौन है।

