Greater Noida West: महागुन मंत्रा में ‘हैप्पी फ्रेंडशिप डे’

दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

दोस्ती एक ऐसा खूबसूरत रिश्ता है जिसमें उम्र, रंग और जाति की कोई बंदिश नहीं होती फ्रेंडशिप डे के मौके पर आज अपने खास दोस्तों की सराहना करने के लिये महागुन मंत्रा एक में ‘चाय पर चर्चा’ का आयोजन किया गया । सार्थक जीवन में अच्छे मित्र कि भूमिका पर प्रकाश डालते हुये वैभव नेगी ने बताया सच्चा मित्र ईश्वर का प्रतिरूप होता है , जीवन का सम्बल होता है ,वह निर्मल आत्मा कि कठिन तपस्या का प्रतिफल होता है ।

ये भी पढ़ें: Maa Vaishno देवी का वो ‘रहस्य’ जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे

ये भी पढ़ें: KOTA जंक्शन..बच्चों के बनते-बिगड़ते सपनों का सच!


Friendship Day 2023: क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानिए इस दिन इतिहास और महत्व

जे पी पाण्डेय ने फ्रेंडशिप डे के अवसर आयोजित कार्यक्रम में बताया जीवन में दोस्तों के महत्व को दर्शाने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है क्योंकि दोस्त ही हैं जो, हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ देते हैं. सच्चे दोस्त हमारी जीत का जश्न मनाएंगे और मुश्किल की घड़ी में सहारा बनने के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे ।


भारत में मित्रता दिवस हर साल अगस्त के पहले रविवार को तथा संयुक्त राष्ट्र में इसे 30 जुलाई को मनाया जाता है । कार्यक्रम में उपस्थित मित्रों ने अपनी अपनी मित्रता के तमाम पुराने अनुभव एक दूसरे को बाँटते हुए शेरों शायरी के साथ आपस में उपहार देकर एक दूसरे को बधाई दी अन्त में टहलते हुये नजदीक के नुक्कड़ पर जाकर चाय पार्टी का जम कर लुत्फ उठाया ।
इस अवसर पर पुनीत झा, केदार सिंह , आनन्द, मनदीप, ईश्वर, सुमन कुमार, राजेश देवेंद्र, अखिलेश, सन्तोष , विकास कुमार , आदि लोग उपस्थित रहे ।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi