Mahagun Mantra-1

Greater Noida West: महागुन मंत्रा से अच्छी खबर आ गई

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Mahagun Mantra-1 सोसाइटी में रजिस्ट्री के पेपर पर हस्ताक्षर कराया जाने लगा है।

Mahagun Mantra-1: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मंत्रा-1 सोसाइटी में रजिस्ट्री प्रक्रिया (Registry Process) के अन्तर्गत बिल्डर द्वारा फ्लैट मालिकों को कार्यालय बुला कर उनसे रजिस्ट्री के पेपर पर हस्ताक्षर कराया जाने लगा है।
ये भी पढ़ेः ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी gaur city में आग से अफरातफ़री

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

महागुन बिल्डर ने वर्ष 2013 में ग्रेटर नोएडा सेक्टर 10 में महागुन मंत्रा-1 के नाम से इस प्रोजेक्ट को लांच किया था जिसमें कुल 560 फ्लैटों को वर्ष 2018 तक डिलेवर करना था। लेकिन आठ वर्ष बाद भी खरीदारों को कब्जा नहीं मिल पा रहा था। इस बीच घर खरीदारों ने कई बार धरना प्रदर्शन करते हुये रेरा के समक्ष अपनी बाद रखी अंततः आनन-फानन में बिल्डर ने आधे अधूरे निर्माण कार्यों के साथ जुलाई 2021 में लोगों को पजेशन ऑफर कर दिया।

लेकिन कब्जा मिलने के दो वर्ष बाद भी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी, जिसे लेकर निवासी काफी परेशान थे। जनप्रतिनिधियों व सरकार से लगातार रजिस्ट्री कराने कि गुहार लगाने के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे थे। आखिर सरकार, प्राधिकरण व घर खरीदारों के दबाव के चलते बिल्डर ने प्राधिकरण का बकाया चुकाने के लिये तैयार हो गया। जिसके परिणाम स्वरूप अब रजिस्ट्री प्रक्रिया के दस्तावेज तैयार कराये जाने लगे हैं।

ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा..अनफिट Private School बसों की चेकिंग शुरू

महागुन मंत्रा-1 संघर्ष समिति के जेपी पाण्डेय, सुमन कुमार झा, राजेश कुमार, देवेंद्र जाखड़, विकास कुमार सिंह महागुन कि प्रशासनिक अधिकारी अनु चौधरी से मिल कर सोसाइटी में रजिस्ट्री कैम्प लगाने कि मांग रखी जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए बताया कि अगस्त के अन्तिम सप्ताह में सोसाइटी में कैंप लगा कर खरीदारों कि रजिस्ट्री कराई जायेगी ताकी खरीदारों को परेशान न होना पड़े।