Greater Noida West: इस बिल्डर से फ्लैट खरीदने वालों के लिए खुशखबरी

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

नोएडा-ग्रेटर नोएडा की तमाम सोसायटी ऐसी है जहां बिल्डर ने पैसे तो ले लिए लेकिन फ्लैट खरीदार को अभी तक पजेशन नहीं मिला है। और उसके लिए वो एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। लेकिन इस बीच एक ख़बर थोड़ी राहत देने वाली है।

pic-social media

Ajnara Projects: यदि आप भी उनमें से हैं जिन्होंने ग्रेटर नोएडा या नोएडा में Ajnara बिल्डर के किसी भी फ्लैट को बुक किया हुआ है तो आज की ये गुड न्यूज आपके लिए ही है। बताते चलें कि अजनारा के देरी से चल रहे हाउसिंग प्रोजेक्ट आने वाले दो वर्षों में लगभग पूरा होने की पूरी संभावना है। यूपी में रियल एस्टेट सेक्टर के रेगूलेटर यूपी रेरा ( UP RERA) ने ग्रेटर नोएडा में  बने हाउसिंग प्रोजेक्ट को जून, 2025 तक पूरा करने का निर्देश अजनारा रियलटेक ( Ajnara Realtech) को दे दिया है।

कुल 600 फ्लैट्स का निर्माण पड़ा है अधूरा

बताते चलें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित परियोजना में कुल 600 फ्लैट्स का निर्माण अधूरा पड़ा है। Ajnara Le Garden फेज 3 नाम के इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई थी। इस प्रोजेक्ट के तहत कुल चार टावर में 585 फ्लैट्स बनाए जाने थे। इनमें से 476 फ्लैट ग्राहकों को बेंचे भी अबतक जा चुके हैं। यूपी रेरा ने एक बयान में ये भी कहा है कि उन्होंने इस परियोजना की प्रमोटर फर्म अजनारा रियलटेक का बचा हुआ निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा करने का आदेश दिया हुआ है।

अभी तक सिर्फ 35 फीसदी काम ही हो पाया है पूरा

निर्माण को पूरा करने के साथ ही साथ यूपी रेरा ने सभी आवंटियों  को समय से फ्लैट आवंटित करने का निर्देश दे दिया है। ये कंस्ट्रक्शन वर्क 24 महीने में चरणबद्ध तरीके से पूरा करना होगा।  वहीं नियामक का कहना है कि बची हुई परियोजना की पूर्ति के लिए प्रवर्तक की ओर से दाखिल योजना को स्वीकार कर लिया गया है, वहीं अजनारा को निर्माण शुरू करने के लिए आने वाले तीन महीने में 4 करोड़ रुपए अग्रिम जमा करने होंगे।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi